Pyara Hindustan
National

राहुल गांधी नहीं दे पा रहे ईडी को संतोषजनक जवाब,AJL की 5000 करोड़ की संपत्ति ED कर सकती हैं जब्त

राहुल गांधी नहीं दे पा रहे ईडी को संतोषजनक जवाब,AJL की 5000 करोड़ की संपत्ति ED कर सकती हैं जब्त

राहुल गांधी नहीं दे पा रहे ईडी को संतोषजनक जवाब,AJL की 5000 करोड़ की संपत्ति ED कर सकती हैं जब्त
X

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की 5,000 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त करने की योजना बना रहा है जिसका 76 प्रतिशत स्वामित्व गांधी परिवार और प्रियंका वाड्रा के पास है। बता दे की ED राहुल गाँधी से इस कंपनी से जुड़े कई सवाल कर रही है क्युकी इसी कंपनी के जरिये मनी लांड्रिंग की गयी है ऐसे में राहुल गाँधी से 3 दिन में 30 घंटे से ज्यादा देर चली पूछताछ में कई सवाल पूछे गए जिसमे इस कंपनी से जुड़े सवाल शामिल थे लेकिन राहुल गाँधी इन सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे थे। कांग्रेस नेता मल्लिकाजुर्न खड़गे और पवन बंसल से हुई पूछताछ में भी उन्होंने ऐसे जवाब दिए जिससे ED बिल्किल संतुष्ट नहीं है अब सिर्फ सोनिया गाँधी से पूछताछ होना बाकी है ED द्वारा उन्हें 23 जून को बुलाया गया है लेकिन उनकी तबियत कोरोना के वजह से ख़राब है और वो इस वक़्त अस्पताल में है ऐसे में यह दिन और बढ़ाए जा सकते है और अब ED एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की 5,000 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त करने का फैसला सोनिया गाँधी से पूछताछ के बाद ही लेगी।


***BIG BREAKING***

बता दे की ED के एक अधिकारी का कहना है की एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड प्रकरण मनी लांड्रिंग का फिट मामला है और अगर इन मामले से जुड़े लोग संतोषजनक जवाब नहीं देते तो ED इस कंपनी से जुड़े संपत्तियों को जब्त कर सकती है।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story