लखीमपुर हिंसा पर राजनीति कर रहे राकैश टिकैत को लगा झटका, सीएम योगी ने दिया करारा जवाब
सीएम योगी ने सपा, बसपा और कांग्रेस को भी दिखाया आईना

लखीमपुर हिंसा पर राजनीति कर रहे राकैश टिकैत को सीएम योगी ने करारा जवाब दिया है सीएम योगी ने राकैश टिकैत की गीदड़ भभकी का जवाब देते हुए कहा कि जो यूपी में घेराबंदी कर जनजीवन को ठप करने की धमकी दे रहे हैं वो तैयार हो जाए हम पहले से ही तैयार हैं, दरअसल लखीमपुर हिंसा को लेकर राकैश टिकैत बार बार योगी सरकार को गीदड़ भभकी देने का काम कर रहे हैं इसी क्रम में अब सीएम योगी ने राकैश टिकैत को करारा जवाब दिया है ।
कोई अगर इस गलतफहमी में है कि उत्तर प्रदेश के अंदर वो घेराबंदी करके आम जनजीवन को ठप कर देंगे, या निर्दोष लोगों पर हमला करेंगे, तो वो लोग भी तैयार हो जाएं, हम तो तैयार ही हैं : मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 8, 2021
दरअसल लखीमपुर हिंसा के बाद से ही राकैश टिकैत बार बार सरकार को अल्टीमेटम देते हुए खुद फैसला करने की धमकी दे रहे हैं इसी कड़ी में एक बार फिर से राकैश टिकैत ने सरकार को गीदड़ भभकी देने का काम किया है ।केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे को गिरफ्तार किया जाए। हमने 12 तारीख तक का समय दिया है। 12 अक्टूबर को बैठक है उसके बाद हम अगला फैसला लेंगे: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा की घटना पर किसान नेता राकेश टिकैत pic.twitter.com/SPRW1EWmIH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2021इसके अलावा सीेएम योगी ने लखीमपुर हिंसा पर गिद्ध वाली राजनीति करने वाले विपक्ष को भी आईना दिखाया है ।
सपा, बसपा और कांग्रेस सभी ब्राह्मण सम्मेलन कर रहे हैं, लेकिन लखीमपुर में दो ब्राह्मण भी मारे गए, क्या इनमें से कोई नेता गया उन पीड़ित ब्राह्मणों के घर? कन्नौज के नीरज मिश्रा की हत्या, क्या संतोष शुक्ला ब्राह्मण नहीं थे? कभी उनके घर गए? : मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 8, 2021लखीमपुर का राजनीतिकरण करने वालों को तालिबान का आईना दिखाना चाहिए। देश के अंदर लखीमपुर मुद्दे का राजनीतिकरण कौन कर रहे हैं? वही जो काबुल में तालिबान का समर्थन कर रहे हैंः मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 8, 2021ओवैसी अगर कश्मीर में निशाना बन रहे हिंदुओं और सिक्खों के प्रति भी सहानुभूति व्यक्त कर देते, तो लोग उनको नेता मान लेते। जो लोग लखीमपुर में हिन्दुओं और सिक्खों को आपस में लड़ाना चाह रहे हैं, उनको कश्मीर का आईना दिखाना चाहिए: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 8, 2021