लखीमपुर हिंसा पर राकेश टिकैत बेनकाब, टिकैत ने एक बार फिर सरकार को दी धमकी
सरकार के पास 8 दिनों का समय, फिर हम लेंगे फैसला -टिकैत
BY Lata KC6 Oct 2021 1:03 PM GMT
X
Lata KC6 Oct 2021 1:03 PM GMT
लखीमपुर हिंसा पर राकैश टिकैत एक बार फिर से बेनकाब हुए हैं क्योकि टिकैत ने एक बार फिर से सरकार को धमकी देने का काम किया है राकैश टिकैत ने कहा कि सरकार के पास 8 दिनों का समय है और अगर सरकार ने 8 दिन के अंदर केंद्रीय मंत्री को गिरफ्तार नहीं किया तो हम आगे अपना फैसला लेंगे तो वहीं दिल्ली में बैठे मंत्रियों को भी धमकी देते हुए जुबान पर लगाम लगाने की नसीहत दी है
तो वहीं जिस तरीके से राकैश टिकैत ने भिंडरावाले को संत के रूप में तुलना करते हुए खालिस्तानियों का बचाव किया है अब राकैश टिकैत की देशभक्ति पर भी सवाल उठ रहे हैं दरअसल एक पत्रकार की ओर से जब टिकैत से भिंडरावाले की टीशर्ट पहने लोगों को लेकर सवाल लखीमपुर हिंसा पर राकैश टिकैत एक बार फिर बेनकाबपूछा गया तो पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए राकैश टिकैत ने कहा कि कुछ लोग भिंडरावाले को संत मानते हैं और सरकार की नजर वो आतंकवादी है
Next Story