Pyara Hindustan
National

विवादित ट्वीट मामले में दिग्विजय सिंह पर भोपाल में एफआईआर, रामनवमी हिंसा पर पोस्ट को लेकर FIR दर्ज

Digvijay ,FIR ,Shivraj Chauhan

विवादित ट्वीट मामले में दिग्विजय सिंह पर भोपाल में एफआईआर, रामनवमी हिंसा पर पोस्ट को लेकर FIR दर्ज
X

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Singh Chauhan) ने राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को मुश्किल में डाल दिया है। मध्य प्रदेश में रामनवमी पर हुई हिंसा पर एक पोस्ट करने पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ़ भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम और सतना में एफआईआर दर्ज की गई है। FIR के बाद खतरे में ट्विटर अकाउंट साथ ही उन्होंने लोगों से भी दिग्विजय सिंह के ट्विटर हैंडल की रिपोर्ट करने की अपील की है। उन्होंने दावा किया कि दिग्विजय सिंह सामाजिक समरसता बिगड़ने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। दिग्विजय सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, गलत जानकारी के साथ किया था ट्वीट आपको बता दे कि राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राज्य के खरगोन जिले में सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित अनेक ट्वीट किए और इसी दौरान एक फोटो भी ट्वीट किया था जिसमें दिखाई दे रहा है कि धारदार हथियार और भगवा धारण किए कुछ व्यक्ति एक मस्जिद पर भगवा फहरा रहे हैं।

हालांकि, बाद में उसे हटा दिया गया था। जिसके बाद भाजपा ने दिग्विजय सिंह पर सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। भाजपा ही नहीं, बल्कि कांग्रेस नेता सोहन वाल्मीकि ने भी दिग्विजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला है। दूसरी तरफ खरगोन जिले को छावनी में बदल दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है. रामनवमी को भड़की हिंसा दोबारा ना हो इसके लिए जिले में 4 आईपीएस, 15 डीएसपी, रैपिड एक्शन फोर्स समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. खरगोन जिले में कल शाम पुलिस-प्रशासन ने होटलों के खिलाफ अभियान चलाया. कल लजीज होटल, 'दो वक्त होटल' और काजीपुर की बेकरी पर कार्रवाई की गई. पुलिस के मुताबिक होटल में छिपे 14 लोगों समेत कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि खरगोन में रामनवमी के दिन हिंसा हुई थी

Shyren Messy

Shyren Messy

Editor & Reporter


Next Story