Pyara Hindustan
National

महबूबा मुफ़्ती ने राष्ट्रपति के पद से हटते ही रामनाथ कोविंद पर लगाए आरोप कहा- संविधान को कुचलकर बीजेपी का राजनीतिक एजेंडा चलाया, बीजेपी ने दिया करारा जवाब

महबूबा मुफ़्ती ने राष्ट्रपति के पद से हटते ही रामनाथ कोविंद पर लगाए आरोप कहा- संविधान को कुचलकर बीजेपी का राजनीतिक एजेंडा चलाया, बीजेपी ने दिया करारा जवाब
X

द्रौपदी मुर्मू ने आज यानी सोमवार को देश के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की। सभी लोग मुर्मू को बधाई दे रहे हैं और निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके कार्यों के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। लेकिन इसी बीच PDP सुप्रीमो और जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर हमला बोला है। महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि, निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जहां भारतीय संविधान को कई बार कुचला गया। इसी पर बीजेपी के नेता शहजाद पूनावाला ने करारा जवाब देते हुए कहा की वो निवर्तमान राष्ट्रपति को नीचा दिखा रही है .

बता दें, PDP सुप्रीमो ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया है कि, "पूर्व राष्ट्रपति अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जहां भारतीय संविधान को पंद्रहवीं बार कुचला गया था. चाहे वह अनुच्छेद 370, CAA को खत्म करना हो या अल्पसंख्यकों और दलितों को बेधड़क निशाना बनाना हो, उन्होंने भारतीय संविधान की कीमत पर BJP के राजनीतिक एजेंडे को पूरा किया."


वही, पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के ट्वीट पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने पलटवार करते हुए कहा, "वह निवर्तमान राष्ट्रपति को नीचा दिखा रही हैं। यह आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि उसका ट्रैक रिकॉर्ड हमेशा से ऐसा ही रहा है। अनुच्छेद 370 और 35A को हटाना कश्मीरियों की लंबे समय से मांग थी।"

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story