Pyara Hindustan
National

श्रीलंका में मचे आर्थिक संकट के बीच पीएम मोदी ने विपक्षियों को दी बड़ी नसीहत, कहा- शॉर्टकट की राजनीति करने वाले लोगों का हो जाता है शॉर्टसर्किट

श्रीलंका में मचे आर्थिक संकट के बीच पीएम मोदी ने विपक्षियों को दी बड़ी नसीहत, कहा- शॉर्टकट की राजनीति करने वाले लोगों का हो जाता है शॉर्टसर्किट
X

आज प्रधानमंत्री मोदी बाबा वैजनाथ धाम गए और इस दौरान उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए श्रीलंका में मचे आर्थिक संकट का ज़िक्र कर मुफ्त मॉडल की पॉलिटिक्स करने वाले विपक्षियों को बड़ी नसीहत दे डाली। पीएम मोदी ने कहा कि विकास के इन कार्यों के बीच आप सभी को एक और बात से सतर्क करना चाहता हूँ कि आज हमारे देश में विकास के बीच एक ऐसी चुनौती आ खड़ी हुई है जिसे हर देशवासी को जानना और समझाना है। ये चुनौती है शॉर्टकट की राजनीती की, बहुत आसान होता है लोकलुभावन वादे करना शॉर्टकट अपनाना और लोगो से वोट मांगना। साथ ही उन्होंने कहा शॉर्टकट अपनाने वाले लोगो को न ही मेहनत करनी होती है और नहीं दूरगामी परिणाम की चिंता करनी होती है। साथ ही पीएम बोले जिस देश की राजनीती शॉर्टकट पर आधारित होती है उसका एक न एक दिन शॉर्ट सर्किट भी हो ही जाता है।


बता दे, वही न्यूज़ 18 के पत्रकार अमन चोपड़ा ने अपने शो में कहा कि आज जिस तरह से लंका आर्थिक संकट से गुजर रहा है वैसे ही कुछ स्थिति आज भारत के विभिन्न राज्यों में देखने को मिल रही है, क्योकि लंका में वहां के नेताओ के द्वारा चुनाव जितने के लिए लोकलुभावन वादे किये गए थे जिसकी वजह से आज ये स्थिति उत्पन्न हुई। साथ ही उन्होंने ने अपने शो में कहा कि भारत के कुछ राज्यों में भी नेताओं ने अपने राजनीती की वजह से मुफ़्त मॉडल लाया और लोगो से लोकलुभावने वादे किये गए जिससे राज्यों पर कर्जा बढ़ाता गया और मुफ्त में 'लंका' लगने में सबसे आगे तो पंजाब है, उसके बाद राजस्थान दूसरे नंबर पर आता है। अमन चोपड़ा ने कहा GDP के मुक़ाबले पंजाब में 45 % कर्ज है जो की सबसे नंबर एक पर है तो वही दूसरे नंबर पर राजस्थान 40 % कर्ज है। वही बिहार पर 38 % का कर्ज है तो वही पश्चिम बंगाल में 37 % का कर्ज है। केरल में 37 % कर्ज है।

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story