वानखेड़े की पत्नी और नवाब मलिक की बेटी के बीच शुरु हुआ ट्विटर वार, क्रांति रेडकर ने नवाब मलिक की खोली पोल तिलमिलाई निलोफर मलिक

एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की पत्नी और नवाब मलिक की बेटी नीलोफर मलिक खान के बीच ट्विटर वार शुरु हो गया है। नवाब मलिक के समीर वानखेडे पर लगाए आरोपो के बाद अब समीर वानखेडे की पत्नी क्रांति रेडकर ने ट्वीट किया और नवाब मलिक पर पलटवार कर हुए लिखा कि नवाब मलिक सोते जागते सिर्फ समीर वानखेडे के बारे मे ही सोचते है।
समीर वानखेड़े की पत्नी अभिनेत्री क्रांति रेडकर ने ट्वीट किया, "वाह क्या खौफ है, चाचा नवाब मलिक सोते-जागते, उठते-बैठते हर समय सिर्फ समीर वानखेड़े के बारे में सोचते हैं। सुबह हुई नहीं कि ट्वीट शुरू। डर पैदा करो तो ऐसा। यह एक एक ईमानदार अधिकारी की शक्ति है।"
Khauf unhe hota hai jinhone chhal kapat kiya ho, parda faash hone ke darr se tilmilana bandh kijiye. Koi faayda nahi hoga. https://t.co/xguvZu3Ysp
— Nilofer Malik Khan (@nilofermk) November 19, 2021
क्रांति रेडकर के इस ट्वीट के जवाब में नवाब मलिक की बेटी निलोफर मलिक खान ने ट्वीट किया, "खौफ उन्हें होता है जिन्होंने छल-कपट किया हो, पर्दाफाश होने के डर से तिलमिलाना बंद कीजिए। कोई फायदा नहीं होगा।"
A big salute to the perseverance and fortitude of our farmers. The farmers have won a hard fought battle today. After over a year of protests, the centre's decision to repeal the laws was long overdue. #Farmlawsrepealed #Farmlaws
— Nilofer Malik Khan (@nilofermk) November 19, 2021
बता दे कि एनसीपी नेता और उद्धव सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने एक प्रेस कांफ्रेस की जिसमें उन्होने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे पर आरोप लगाए।