Pyara Hindustan
National

चोर मंडली' वाले बयान पर मुश्किल में संजय राउत,विशेषाधिकार हनन मामले में राउत दोषी करार

चोर मंडली' वाले बयान पर मुश्किल में संजय राउत,विशेषाधिकार हनन मामले में राउत दोषी करार

चोर मंडली वाले बयान पर मुश्किल में संजय राउत,विशेषाधिकार हनन मामले में राउत दोषी करार
X

राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के तुरंत बाद अब उद्धव गुट के नेता संजय राउत के खिलाफ कार्यवाई होती नजर आ रही है. चोर मंडली' वाले बयान को लेकर अब मुश्किल में पड़ गए है संजय राउत क्युकी विशेषाधिकार हनन मामले में संजय राउत दोषी करार दिया गया है.विशेषाधिकार हनन नोटिस पर संजय राउत के जवाब से महाराष्ट्र के दोनों सदन संतुष्ट नहीं हुए है। जिसके बाद सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है की संजय राउत का विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव उपराष्ट्रपति को भेजा जाएगा।बता दे राउत ने अपने कोल्हापुर दौरे पर 1 मार्च को मीडिया संवाद में विधानमंडल को लेकर विवादास्पद बयान दिया था.

उन्होंने कहा था कि यह विधानमंडल नहीं बल्कि चोर मंडली’ है. इसी बयान को लेकर बीजेपी नेता अतुल भातखलकर ने उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की मांग की थी.



राउत ने अपने बयान को लेकर बाद में सफाई भी दी थी और कहा था की उनका बयान सिर्फ शिंदे गुट के नेताओं के लिए था लेकिन उनके जवाब से दोनों सदन संतुष्ट नहीं हुए है और अब पूरा मामला उपराष्ट्रपति के विचार के लिए भेज दिया गया है।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story