एकनाथ शिंदे को लेकर आदित्य ठाकरे के दावे पर बोले संजय राउत, कहा-उनको जेल जाने का डर था
एकनाथ शिंदे को लेकर आदित्य ठाकरे के दावे पर बोले संजय राउत, कहा-उनको जेल जाने का डर था

उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र के विधायक आदित्य ठाकरे ने बड़ा दावा किया कहा कि 39 विधायकों के साथ बगावत करने से पहले एकनाथ शिंदे उनके घर मातोश्री आए थे और रोए थे शिंदे ने रोते हुए कहा था कि वो बीजेपी के साथ जा रहे हैं। अगर ऐसा नहीं करेंगे, तो केंद्रीय एजेंसियां उनको गिरफ्तार कर लेंगी।वही अब आदित्य ठाकरे के बयान का समर्थन करते हुए संजय राउत ने कहा की आदित्य ठाकरे जो कह रहे हैं वह पूरी तरह से सच है, मेरे घर पर आकर अभी जो मुख्यमंत्री(एकनाथ शिंदे) है उन्होंने भी यही कहा था कि मैं जेल नहीं जाना चाहता, आप यह गठबंधन तोड़िए।
#WATCH आदित्य ठाकरे जो कह रहे हैं वह पूरी तरह से सच है, मेरे घर पर आकर अभी जो मुख्यमंत्री(एकनाथ शिंदे) है उन्होंने भी यही कहा था कि मैं जेल नहीं जाना चाहता, आप यह गठबंधन तोड़िए। पार्टी ने अगर आपको सब कुछ दिया है तो पार्टी के साथ खड़े रहना चाहिए। पूरे देश में एक दबाव का तंत्र चल… pic.twitter.com/FqtZn8RPo1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2023
पार्टी ने अगर आपको सब कुछ दिया है तो पार्टी के साथ खड़े रहना चाहिए। पूरे देश में एक दबाव का तंत्र चल रहा है लेकिन हमें डरने की ज़रूरत नहीं है। उनका(CM एकनाथ शिंदे) कहना था कि नहीं मुझे डर है कि मुझे जेल में डालेंगे, उनको जेल जाने का डर था। उस दौरान ऐसे कई लोगों के ऊपर ED की कार्रवाई चल रही थी जिसका अभी के मुख्यमंत्री(एकनाथ शिंदे) ने नेतृत्व किया।