संजय सिंह ने राज्यसभा सभापति को लिखा पत्र,CBI-ED के ज़रिए झूठे मुकदमें लगाए जाने का लगाया आरोप
संजय सिंह ने राज्यसभा सभापति को लिखा पत्र,CBI-ED के ज़रिए झूठे मुकदमें लगाए जाने का लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्र की एजेंसियो के दुरपयोग को लेकर राज्यसभा से सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा और इस मुद्दे को लेकर सदन में चर्चा कराने की मांग की.संजय सिंह ने लिखा कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं की अवैध गिरफ्तारी करवाकर केंद्रीय जांच एजेंसियों का घोर दुरुपयोग कर रही है। इससे भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को गंभीर चोट पहुंच रही है। वर्तमान में देश में किसी भी गैर-भाजपा सरकार को काम नहीं करने दिया जा रहा है। झूठे मुकदमे लगाकर कभी ED कभी CBI के जरिए विपक्षी पार्टियों के नेताओं को दबाया जा रहा है। और, उनके जनसेवा के कार्यों को बाधित किया जा रहा है।दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में शिक्षा की क्रांति लाकर दिल्ली मॉडल को अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुचाया है।
AAP MP @SanjayAzadSln ने सदन में एजेंसियों के दुरुपयोग पर चर्चा करने के लिए 267 का Notice दिया
— AAP (@AamAadmiParty) March 13, 2023
🔹CBI-ED के ज़रिए झूठे मुकदमें लगाए जा रहे हैं
🔹केंद्र बिना किसी सुबूत के विपक्षी नेताओं की अवैध गिरफ़्तारी कर रही है
🔹केवल पूछताछ के लिए किसी को Arrest करना क़ानून के ख़िलाफ़ है pic.twitter.com/xoGCcop4xP
ऐसे में केवल राजनीतिक द्वेष की भावना से ग्रसित होकर बिना किसी सबूत के उन्हें गिरफ्तार किया जाना बेहद निंदनीय है। यह भारत की लोकतांत्रिक परम्पराओं के खिलाफ होने के साथ ही जनता की आवाज को ख़त्म करने का एक अनैतिक एवं असंवैधानिक प्रयास है।इस लिए उपरोक्त विकट परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नियम 267 के तहत आपसे विनम्र अनुरोध है कि 13 मार्च 2023 के लिए नियम 29 के अंतर्गत सूचीबद्ध कार्यों को स्थगित कर लोकतंत्र के हनन से जुड़े इस अति गंभीर विषय पर सदन में चर्चा कराई जाए।