Pyara Hindustan
National

मेरठ में शनि मंदिर में घुसपैठ का सनसनीखेज खुलासा, गुल्लू इस्माइल नाम का शख्स पुजारी के भेष में गिरफ्तार

मेरठ में शनि मंदिर में घुसपैठ का सनसनीखेज खुलासा, गुल्लू इस्माइल नाम का शख्स पुजारी के भेष में गिरफ्तार
X

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंदिर में घुसपैठ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने गुल्लू इस्माइल नाम के शख्स को गिरफ्तार जो खुद को गुर्जरनाथ महाराज बताता था। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

दरअसल ये चौंकाने वाला मामला मेरठ के दौराला हाईवे मटौर गांव से सामने आया है। जहां हिन्दू संगठनों ने ओम शनि मंदिर में पुजारी बनकर रह रहे गुल्लू इस्माइल नामक शख्स को पकड़ा है, जो नाम बदलकर गुर्जरनाथ महाराज बन बैठा था। मेरठ पुलिस हरियाणा के रहने वाले गुल्लू इस्माइल के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।

दरअसल पूरा मामला तब सामने आया जब उसका परिचित कृष्णपाल गांव पहुंचा तो उसने नाम बदलकर पुजारी भेष में रह रहे गुल्लू इस्माइल को पहचान लिया और सच्चाई से गांववालों को अवगत कराया। पुजारी का सच सामने आने पर गांववाले भड़क गए और खुद को गुर्जरनाथ महाराज बताने वाले गुल्लू इस्माइल को पकड़कर उसे ढंग से सबक सिखाया।

विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अमन सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ओम शनि मंदिर का पुजारी नाम बदलकर रह रहा था। उसकी पहचान गुल्लू इस्माईल निवासी गांव गड्डी बेसिक गहरी, पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है। वह जनवरी में मटौर गांव आया था और अपना नाम गुर्जरनाथ महाराज बताया था। उस वक्त उसने मंदिर कमेटी सदस्यों को बताया था पहले वह हरियाणा के डिगलबेरी रोड झज्जर स्थित बाबा गोरखनाथ मंदिर का पुजारी रहा है। आधार कार्ड से असली नाम सामने आया गया है। शिकायत पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story