शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी कार्यकर्ताओ पर की अभद्र टिप्पणी, बीजेपी महिला मोर्चा ने दर्ज कराई शिकायत

शिवसेना सांसद संजय राउत अक्सर अपने बयानो के चलते सुर्खियों में बने रहते है। लेकिन अब संजय राउत का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होने आपत्तिजनक शब्दो का इस्तेमाल करते हुए बीजेपी को घेरने की कोशिश की है। लेकिन अब संजय राउत बीजेपी के निशाने पर आ गए है। दरअसल संजय राउत ने कहा कि विरोधियों को हर जगह राजनीति नहीं करनी चाहिए। XXXX लोग इसे नहीं समझते हैं। इस XXXX को बंद कर दें।
लेकिन अब संजय राउत की मुश्किले बढ़ चुकी है। बीजेपी महिला मोर्चा ने संजय राउत के खिलाफ दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। इसी के साथ - साथ बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से कहा गया है कि एक महिला नेता के खिलाफ राज्यसभा सांसद द्वारा लाइव टीवी में असंसदीय भाषाओं का प्रयोग निंदनीय है। साथ ही कहा है कि श्री संजय राउत के ऐसे सम्मानजनक पद से इस्तीफे की मांग करते हैं।
Use of unparliamentary languages in live TV from a Rajya Sabha MP against a woman leader is condemnable. @BJPMahilaMorcha demand the resignation of Mr. Sanjay Raut from such an honourable position.
— BJP Mahila Morcha (@BJPMahilaMorcha) December 9, 2021
Shame on @rautsanjay61@VanathiBJP @JPNadda @TawdeVinod pic.twitter.com/nywtkx1jtc
The use of abusive language on live television by Rajya Sabha MP @rautsanjay61 is shameful & shocking to say the least!! With this mindset does he even deserve to represent Maharashtra on such an honourable position??pic.twitter.com/ByDuAqJZpP
— Priti Gandhi - प्रीति गांधी (@MrsGandhi) December 9, 2021
वही बीजेपी नेता नितेश राणे ने संजय राउत को चेतावनी दी है। संजय राउत को बालासाहेब ठाकरे को अपना गुरु नहीं कहना चाहिए। संजय राउत अब जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उनकी जुबान पर शोध होना चाहिए। अगर संजय राउत की जुबान में हड्डी है और उनमें वाकई हिम्मत है तो उन्हें अपने आस-पास के पुलिस घेरे से बाहर निकलकर खुद को दिखाना चाहिए. नितेश राणे ने कहा कि फिर भाजपा कार्यकर्ता उन्हें दिखाएंगे कि अपनी जुबान का इस्तेमाल कैसे करना है।
...मग जीभ कशी वापरायची हे भाजप कार्यकर्ता दाखवेल, नितेश राणे यांचा संजय राऊतांना इशारा#niteshrane #bjp #sanjayraut #shivsena pic.twitter.com/jvmknQsxvm
— TV9 Marathi (@TV9Marathi) December 10, 2021
A Complain Has Been Filed Against #SanjayRaut In DelhiPolice By #BJP #MahilaMorcha For Using Abusive Words For Workers.
— Mohit Kamboj Bharatiya (@mohitbharatiya_) December 9, 2021
Using Such Language For BJP Workers Has Hurted Sentiments Of Workers Which is intolerable.
Words Like This From A Parliamentarian Is #Offensive & #Disrespectful pic.twitter.com/ycgILpMsXc