शिवसेना नेता आनंदराव अडसुल को बॉम्बे हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका, गिरफ्तार होगे आनंदराव अडसुल ?

शिवसेना के नेता आनंदराव अडसुल को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। अडसुल नें ९८० करोड़ के घोटले में गिरफ्तारी से बचने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन अंतरिम सुरक्षा की मांग को कोर्ट ने किया खारिज कर दिया है। बता दे कि इससे पहले भी एक एक विशेष पीएमएलए अदालत ने शिवसेना नेता आनंद अडसुल को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया, जो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सिटी सहकारी बैंक में 980 करोड़ रुपये के घोटाले में कथित रूप से शामिल होने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद मुश्किल में थे।
#BombayHighCourt rejects the appeal for interim protection from arrest filed by former ShivSena leader and MP, #AnandraoAdsul in connection with an alleged Rs 980-crore fraud at City Co-operative Bank being investigated by the #EnforcementDirectorate. pic.twitter.com/UXjca77PEM
— Live Law (@LiveLawIndia) December 3, 2021
महाराष्ट्र में सिटी सहकारी बैंक में ९८० करोड़ के घोटाले का ये मामला है। बता दे कि अडसुल करीब दो दशक से इस बैंक के चेयरमैन रहे हैं। बैंक ने कई फर्जी कंपनियों के नाम पर कर्ज बांटे। साथ ही नियमानुसार दिए गए ऋण पर दो प्रतिशत का कमीशन भी लगता था। ईडी ने इस बारे में कई लोगों के जवाब दर्ज किए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश के अनुसार ऑडिट किए जाने के बाद, अडसुल खुद शिकायतकर्ता बन गया और बैंक के सीईओ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस पूरे मामले में ईडी ने आनंदराव के खिलाफ केस दर्ज किया।