'राम राज्य' के बयान पर शुबेंदू ने ममता को दिखाया आईना, कहा-किलिंग हब" ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल है'
लखीमपुर हिंसा पर ममता ने दिया था बयान

पश्चिम बंगाल को किलिंग हब बनाने वाली ममता बनर्जी एक बार फिर बेनकाब हुई हैं क्योकि बंगाल हिंसा पर जवाबदेही करने की बजाय ममता बनर्जी लखीमपुर हिंसा पर सवाल खड़े कर रही हैं, इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी का शर्मनाक बयान सामने आया है जिसमें ममता ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश को राम राज्य नहीं बल्कि किलिंग राज्य बताया है,
यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना की निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द भी नहीं है। वे(भाजपा) लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते है, वे "ऑटोक्रेसी" चाहते हैं। क्या यह राम राज्य है? नहीं, यह "किलिंग राज्य" है: लखीमपुर खीरी की हिंसक घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी pic.twitter.com/ruvWCgvCF8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2021
ममता ने बयान देते हुए कहा कि यह बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस घटना की निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। वे (भाजपा सरकार) लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते, वे केवल निरंकुशता चाहते हैं। क्या यही है 'राम राज्य'? नहीं, यह 'राज्य की हत्या' है साथ ही ममता ने ये भी कहा कि यह बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। आज हमने अपने 4 संसादों की टीम को लखीमपुर खीरी भेजा लेकिन उन्हें रास्ते में रोक लिया गया है। इस घटना की निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी यूपी में राम राज्य की बात करती है लेकिन यह राम राज्य नहीं है किलिंग राज्य है. लोगों को मार दिया जाता है और सरकार धारा 144 लगा देती है. टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में मंत्री के लड़के ने इतने किसानों को मार दिया. हम इसकी निंदा करते हैं.
यह बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। आज हमने अपने 4 संसादों की टीम को लखीमपुर खीरी भेजा लेकिन उन्हें रास्ते में रोक लिया गया है। इस घटना की निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं: लखीमपुर खीरी की घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी pic.twitter.com/ZUG0CGlxRC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2021
तो वहीं बीजेपी नेता शुबेंदू अधिकारी ने ममता बनर्जी को आईना दिखाने का काम किया है और करारा पलटवार करते हुए कहा है कि किलिंग हब" ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल है,
पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद बंगाल में 55 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई थी। "किलिंग हब" ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल है: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी, कोलकाता, पश्चिम बंगाल https://t.co/MAwpRrOZ5R pic.twitter.com/Tf0xoX7etz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2021
दरअसल ममता के सवालों पर पलटवार करते हुए शुबेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद बंगाल में 55 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई थी किलिंग हब" ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल है, बंगाल हत्याकांड को हब बनाने वाले को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर सवाल नहीं करना चाहिए, जो 'राम राज्य' बना रहे हैं
West Bengal | The one who has made Bengal killings hub should not question Uttar Pradesh's CM Yogi Adityanath, who's making a 'Ram Rajya': West Bengal LoP Suvendu Adhikari, on Chief Minister Mamata Banerjee 'killing rajya' remark over Lakhimpur violence incident in UP pic.twitter.com/9Cn0jtnpJ6
— ANI (@ANI) October 4, 2021
तो वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ममता के इस बयान के बाद उन्हे आईना दिखाने का काम किया है लोगों का कहना है जिस तरीके से बंगाल में ममता दीदी हिन्दुओ को TMC के गुंडे घुस कर घर से निकाल मार रहे हैं, महिलाओं के साथ TMCके गुंडे बलात्कार कर रहे हैं लेकिन ममता बनर्जी बंगाल में हो रहे नरसंहार पर चुप हैं और लाखों हिन्दुओं को बेघर करके, लाखों हिन्दुओं की हत्या कराके अब दूसरों को संदेश दे रही हैं ।