सिंघु बॉर्डर पर SKM की मीटिंग के दौरान आपस में भिड़े प्रर्दशकारी

कृषि कानून रद्द होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा की शनिवार को अहम बैठक हुई। उम्मीद ये लगाई जा रही थी इस मीटिंग में आंदोलन खत्म करने पर बड़ा फैसला हो सकता है। हालाकि आंदोलन खत्म करने को लेकर तो कोई फैसला नही हुआ लेकिन कुछ ऐसी तस्वीरें सिंघु बॉर्डर से जरुर सामने आई जिन्हे देखकर यही कहा जा सकता है कि अब ये आंदोलन जल्द ही खत्म होगा।
बता दें कि आज दोपहर सिंघु बॉर्डर पर एक तरफ संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग चल रही थी लेकिन वही मीटिंग स्थल के बहार ये प्रर्दशनकारी आपस में भिड़ रहे थे जिसकी वीडियो भी सामने आई है। खबर यह है कि किसान संगठनो में आंदोलन खत्म करने को लेकर आपसी सहमति नही बन पा रही है। जहां पंजाब के ज्यादातर किसान संगठन आंदोलन खत्म करने के पक्ष में है तो वही एजेंडाधारी लोग आंदोलन को जारी रखना चाहते है। और शायद यही वजह है कि इस तरह की तस्वीरें सिंघु बॉर्डर से देखने को मिली। जहां इन प्रर्दशनकारियो में आपस में लात घूसे चले है। हाथो में लाठी डंडे लिये ये आंदोलनजीवि नजर आए।
सिंघु बॉर्डर पर आपस में भिड़े आंदोलनजीवी..#KisanAndolan #FarmersProtest #MSP #Singhuborder
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) December 4, 2021
Zee Hindustan LIVE: https://t.co/w01S8IKCyz pic.twitter.com/VWQ560WbNx
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा की जो ये बैठक हुई है। इस बैठक में किसानों की कमेटी के लिए 5 नामों पर सहमति बन गई है। अब किसान मोर्चा की अगली बैठक 7 दिसंबर को होगी।
5 लोगों की कमेटी बनाई है। यह कमेटी सरकार से सभी मामलों पर बातचीत करेगी। अगली मीटिंग संयुक्त किसान मोर्चा की यहीं पर 7 तारीख को 11-12 बजे होगी: सिंघु बॉर्डर में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद किसान नेता राकेश टिकैत pic.twitter.com/7Jlpnhdnh1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2021