Pyara Hindustan
National

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR
X

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बेलगावी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। पाकिस्तान जिंदाबाद के ये नारे पुलिसकर्मियों के सामने ही भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने लगाए। पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज कर पहचान शुरू की है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों को मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने ऐसा न करने को कहा, लेकिन वे उल्टे धमकी देने पर उतर आए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए मुकदमा दर्ज किया। अब पुलिस इन तत्वों की पहचान कर कब तक कार्रवाई करती है, इस पर सबकी नजर है।


बता दे, कर्नाटक विधानसभा के चुनाव नतीजे शनिवार को आए। राज्य की 224 में से 136 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की। सत्तारूढ़ बीजेपी को 65 सीटें मिलीं। 34 साल बाद कांग्रेस को कर्नाटक में बड़ी जीत हासिल हुई है। इससे पहले साल 1989 में कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा की 178 सीटें जीती थीं। तब बीजेपी को 4 सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी।



Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story