Pyara Hindustan
National

नेशनल हेराल्ड मामले में ED द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ जारी, ED की पूछताछ के बीच हिरासत में लिये गए राहुल गाँधी

नेशनल हेराल्ड मामले में ED द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ जारी, ED की पूछताछ के बीच हिरासत में लिये गए राहुल गाँधी

नेशनल हेराल्ड मामले में ED द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ जारी, ED की पूछताछ के बीच हिरासत में लिये गए राहुल गाँधी
X

नेशनल हेराल्ड मामले में ED द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ अभी जारी है और आज दूसरे राउंड की पूछताछ में AJL और यंग इंडिया के दस्तावेज दिखा कर सोनिआ गाँधी से सवाल किए जा रहे है वही दूसरी तरफ सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के बीच राहुल गांधी को हिरासत में लिया गया है। बता दे की नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा से विजय चौक की ओर मार्च किया. विरोध मार्च में राहुल गांधी भी शामिल थे। नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में विजय चौक तक मार्च कर रहे कांग्रेस नेताओं और सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. रंजीत रंजन, केसी वेणुगोपाल, मनिकम टैगोर, इमरान प्रतापगढ़ी, के सुरेश और अन्य हिरासत में लिए गए।

इस मुद्दे पर बोलते हुए कांग्रेस नेता और एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा की हम पुलिस के निर्देश पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। यह सब विपक्ष को पूरी तरह से नष्ट करने और हमारी आवाज दबाने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह की साजिश है। हम नहीं डरेंगे, हमारी लड़ाई जारी रहेगी वही कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा की हमने मांग की थी कि संसद में महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ और एजेंसियों के दुरुपयोग पर चर्चा हो। सरकार ने इसे खारिज कर दिया। हमने कहा कि हम इस पर राजघाट पर विरोध प्रदर्शन करेंगे, लेकिन अनुमति नहीं दी गई। हमने कहा था कि हम राष्ट्रपति को ज्ञापन देंगे। उन्होंने अनुमति नहीं दी.

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story