Pyara Hindustan
National

नेशनल हेराल्ड केस में पेशी से पहले सोनिया गांधी ने ED को लिखा पत्र, बीमारी का हवाला देकर पूछताछ को स्थगित करने की मांग की

नेशनल हेराल्ड केस में पेशी से पहले सोनिया गांधी ने ED को लिखा पत्र, बीमारी का हवाला देकर पूछताछ को स्थगित करने की मांग की
X

नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गाँधी से पूछताछ के बाद अब 23 जून को ईडी सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी। लेकिन इससे ठीक पहले सोनिया गांधी ने ईडी को लेटर लिखकर पूछताछ को स्थगित करने की मांग की है।

दरअसल कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है। उन्होने लिखा है कि "चूंकि उन्हें कोविड और फेफड़ों के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद घर पर आराम करने की सख्त सलाह दी गई थी, इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज ईडी को पत्र लिखकर उनकी उपस्थिति को कुछ हफ्तों के लिए स्थगित करने की मांग की, जब तक कि वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जातीं।

बता दे कि इससे पहले सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में ईडी ने 8 जून को पेश होने के लिए कहा था। कोरोना संक्रमित होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी से कुछ समय मांगा था। इसके बाद ED ने उन्हें 23 जून को आने को कहा है। राहुल गांधी से जांच एजेंसी इस मामले में पूछताछ कर रही है।इसी केस में ईडी राहुल गांधी से 5 दिन तक करीब 54 घंटे तक सवाल-जवाब कर पूछताछ कर चुकी है ।

Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story