Pyara Hindustan
National

स्वामी प्रसाद के खिलाफ सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने खोला मोर्चा, बोले- विधायकी रहे या जाए, धर्म के खिलाफ एक शब्द नहीं सुन सकता

स्वामी प्रसाद के खिलाफ सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने खोला मोर्चा, बोले- विधायकी रहे या जाए, धर्म के खिलाफ एक शब्द नहीं सुन सकता
X

रामचरितमानस को लेकर इन दिनों उत्तर प्रदेश की सियासत ने अलग रूख अपना लिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य जहां अपने बयान पर कायम हैं और लगातार बयानबाजी कर रहे हैं तो वहीं अखिलेश यादव ने एक तरह से खामोश रहकर स्वामी प्रसाद का समर्थन कर रहे हैं। वहीं सत्ताधारी बीजेपी इसी विवाद को लेकर सपा पर हमले कर रही है। इन सबके बीच समाजवादी पार्टी में ही स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ लगातार आवाजें बुलंद हो रही है। कुछ दिन पहले ही सपा नेता डॉ. ऋचा सिंह और डॉक्टर रोली तिवारी ने मौर्य के बयान का विरोध किया था और अब अमेठी के गौरीगंज से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भी स्वामी प्रसाद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

राकेश प्रताप सिंह ने कहा

राकेश प्रताप सिंह ने कहा, 'जब उस नेता (स्वामी प्रसाद) के मुंह से निकली बात मेरे हृदय को कचोटने लगी, मुझे पीड़ा होने लगी तो सबसे पहले उत्तर प्रदेश में मीडिया के सामने मैंने यह कहने का साहस जुटाया कि राजनीति रहे न रहे,विधायक रहूँ न रहूँ, आगे टिकट रहे न रहे, लेकिन जब धर्म को बचाने के लिए और धर्म के साथ खड़े रहने के लिए आपका भाई, आपका बेटा और आपका सेवक खड़ा रहेगा। मैंने सबसे पहले कहा कि जो इस तरह की बात कर रहे हैं ना तो वह सनातनी हो सकते हैं, ना समाजवादी हो सकता है, हो सकता है तो केवल एक विक्षिप्त प्राणी हो सकता है। श्रीराम और श्रीकृष्ण पर टिप्पणी करने वालों का विरोध करूँगा। मानस पर टिप्पणी करने वालों को भगवान सद्बुद्धि दें।'

सपा के ये नेता भी उतरे विरोध में

इससे पहले सपा की प्रवक्ता रोली तिवारी मिश्रा, सपा नेता तेज नारायण पांडे ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का खुलकर विरोध किया। रोली मिश्रा तो लगातार ट्विटर पर मोर्चा खोली हुई हैं। रोली मिश्रा ने एक ट्वीट में लिखा, 'अपने ही ख़ेमे में मौर्या के अधर्म पर विरोध की आवाज़ उठाने वाली शायद मैं अकेली हूं. मंगल पांडे भी अकेले थे। ब्राह्मणों के DNA में भय नहीं होता. जय श्री महाकाल. जय भगवान परशुराम।' इलाहाबाद पश्चिम से विधानसभा में सपा की प्रत्याशी रहीं ऋचा सिंह ने स्वामी प्रसाद पर हमला करते हुए कहा कि वह मानसिक जुगाली से दलित आंदोलन खड़ा करना चाहते हैं।

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story