Pyara Hindustan
National

बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव,घटनाएं रोकने को रेलवे ने उठाया कड़ा कदम

बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव,घटनाएं रोकने को रेलवे ने उठाया कड़ा कदम

बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव,घटनाएं रोकने को रेलवे ने उठाया कड़ा कदम
X

बंगाल में दो दिन में वन्दे भारत में दूसरा हमला देखने को मिला जिसके बाद कोच नंबर सी 3 और सि 6 के शीशे तोड़ दिए गए है।इन हमलों को लेकर बीजेपी ने ममता सरकार पर जम कर निशाना साधा और कई तरह के सवाल दागे। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने लिखा की वंदे भारत पर पश्चिम बंगाल में फिर हमला। कल रात ट्रेन पर हुए हमले के बाद ममता बनर्जी ने कोई कार्रवाई नहीं की और इसने केवल उपद्रवियों का हौसला बढ़ाया है, जो संभवत टीएमसी से जुड़े हुए हैं। उसकी चुप्पी वाक्पटु है। पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार की पहलों के प्रति अपनी उदासीनता को उन्होंने बहुत दूर तक ले लिया है।मालवीय ने एक और टवीट कर लिखा की पिछले 10 वर्षों में, ममता बनर्जी बंगाल में सड़कों और हवाई अड्डों जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को स्थापित करने में विफल रही हैं।

वंदे भारत विशाल गतिशीलता अंतर को भरता है। लेकिन वह नाखुश है क्योंकि यह केंद्र सरकार की परियोजना है, इसलिए ट्रेन पर लगातार हमले हो रहे हैं। उसे इसे रोकना चाहिए।वही बीजेपी नेता शहज़ाद पूनावाला ने लिखा की पश्चिम बंगाल में दो दिनों से लगातार वंदे भारत एक्सप्रेस, जिसकी हरी झंडी दिखाकर जय श्री राम का नारा लगाया जा रहा था, पर हमला किया गया!कानून व्यवस्था चरमरा गई है,असहिष्णुता की एक और मिसाल! चुनाव के बाद हिंसा और अब यह विकास विरोधी मानसिकता, गायकों का कार्यक्रम रद्द!

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story