सुपरस्टार शाहरुख खान को लगा बड़ा झटका, BYJU'S ने शाहरुख खान के सारे ऐड रोके
प्री-बुकिंग के बावजूद रिलीज नहीं किए जा रहे शाहरुख के विज्ञापन

पहले से ही विवादों में फंसे शाहरुख खान को अब एक और बड़ा झटका लगा है क्योकि आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद जानी मानी लर्निंग ऐप बायजूज़ ने शाहरूख खान के पहले से बुकिंग सारे ऐड्स को रोक दिया है जिससे शाहरुख खान को अब करोड़ों का नुकसान भी झेलना पड़ रहा है, 2 अक्टूबर को क्रूज में हुई ड्रग्स पार्टी में के बाद से ही शाहरुख खान का पूरा परिवार पहले से ही सदमें में डूबा हुई है और ऐसे में अब अलग अलग कंपनियों ने भी खान फैमिली को बड़ा झटका देना शुरू कर दिया है, प्री-बुकिंग के बावजूद रिलीज नहीं किए जा रहे शाहरुख के विज्ञापन SRK के सबसे बड़े प्रोजेक्ट में से एक था BYJU'S, आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख को करोड़ों का नुकसान , बायजू से शाहरुख खान की डील 3-4 करोड़ रुपये की सालाना फीस तय गई है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर बायजू की आलोचना की थी जिसके बाद बायजू को ये बड़ा कदम उठाना पड़ा
@BYJUS @ByjusSupport please remove Shah Rukh Khan from your brand ambassador. pic.twitter.com/2dYCQ2mg6M
— Aditya Nandan (@N44519670Aditya) October 7, 2021