Pyara Hindustan
National

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने SC में दो जजों की नियुक्ति की सिफारिश केंद्र को भेजी, जानें पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने SC में दो जजों की नियुक्ति की सिफारिश केंद्र को भेजी, जानें पूरा मामला
X

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 2 जजों की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है. इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश की गई है. प्रस्ताव में कहा गया है कि कॉलेजियम के सभी 6 सदस्यों ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में जस्टिस राजेश बिंदल के नाम की सिफारिश करने में सर्वसम्मति से फैसला किया है. हालांकि जस्टिस के एम जोसेफ को जस्टिस अरविंद कुमार के नाम की सिफारिश करने में आपत्ति थी. जस्टिस जोसेफ ने इस आधार पर अपनी आपत्ति व्यक्त की है कि उनके नाम पर बाद में विचार किया जा सकता है. वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में 34 जजों की नियुक्ति स्वीकृत है. हालांकि शीर्ष अदालत अभी 27 जजों के साथ काम कर रही है. अभी भी 7 जजों की जरूरत है.

इससे पहले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाले कॉलेजियम ने 13 दिसंबर को शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए केंद्र को उच्च न्यायालय के पांच न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की थी. इनमें राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पंकज मिथल और पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल का नाम शामिल था.

बता दे, सिफारिश के मुताबिक, कॉलेजियम ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पी.वी. संजय कुमार के नाम की भी सिफारिश की थी. कॉलेजियम ने पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज मिश्रा को शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश भी की. कॉलेजियम ने झारखंड, जम्मू कश्मीर और लद्दाख तथा गुवाहाटी के उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के रूप में तीन उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की पदोन्नति की भी सिफारिश की.

वही इन नामों की सिफारिश को सरकार की तरफ से अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है. 13 दिसंबर 2022 को कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल, पटना हाईकोर्ट के सीजे जस्टिस संजय करोल, मणिपुर हाईकोर्ट के सीजे जस्टिस पीवी संजय कुमार, पटना हाईकोर्ट के जज जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस मनोज मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट जज बनाने की सिफारिश की थी. केंद्र ने अभी तक उनकी नियुक्ति को मंज़ूरी नहीं दी है.

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story