Pyara Hindustan
National

स्वाति मालीवाल ने DCW में की 'अवैध' नियुक्ति, मालीवाल और तीन अन्य पर तय होंगे भ्रष्टाचार के आरोप, अदालत का आदेश

स्वाति मालीवाल ने DCW में की 'अवैध' नियुक्ति, मालीवाल और तीन अन्य पर तय होंगे भ्रष्टाचार के आरोप, अदालत का आदेश

स्वाति मालीवाल ने DCW में की अवैध नियुक्ति, मालीवाल और तीन अन्य पर तय होंगे भ्रष्टाचार के आरोप, अदालत का आदेश
X

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. स्वाति मालीवाल और तीन अन्य पर भ्रष्टाचार के आरोप तय करने का अदालत द्वारा आदेश दिया गया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ विशेष न्यायाधीश दिग विनय सिंह ने कोर्ट में कहा की "सभी चार आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मजबूत संदेह उत्पन्न होता है" और आईपीसी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप तय करने के लिए प्रथम दृष्टया पर्याप्त सामग्री है.वही कोर्ट द्वारा की गई टिप्पड़ी के बाद बीजेपी लगातार केजरीवाल से स्वाति मालीवाल को उनके पद से हटाने की मांग कर रही है,

बीजेपी नेता शहज़ाद पूनावाला ने टवीट कर लिखा की सख्त संदेह': दिल्ली कोर्ट ने स्वाति मालीवाल, 3 अन्य के खिलाफ DCW में POCA और 120B के तहत 'अवैध नियुक्तियों' के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप तय किए। आप सबसे युवा राष्ट्रीय पार्टी नहीं है, लेकिन आज राष्ट्रीय परिदृश्य पर सबसे भ्रष्ट पार्टी है। शारब घोटाला, हवाला घोटला, बस घोटाल, क्लासरूम घोटाला, दिल्ली जल बोर्ड घोटाला, तिहाड़ घोटाला, डीसीडब्ल्यू घोटाला, क्या केजरीवाल विक्टिम हुड कार्ड खेलेंगे या स्वाति मालीवाल को बर्खास्त करेंगे? यह कोर्ट का आदेश है! एमसीडी में लोग पहले ही सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और कैलाश गहलोत को हरा चुके हैं

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story