Pyara Hindustan
National

हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर पर चिकन बेचता था तालिब हुसैन,जाँच के लिए गई यूपी पुलिस पर हुसैन ने किया हमला,हुआ गिरफ्तार

हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर पर चिकन बेचता था तालिब हुसैन,जाँच के लिए गई यूपी पुलिस पर हुसैन ने किया हमला,हुआ गिरफ्तार

हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर पर चिकन बेचता था तालिब हुसैन,जाँच के लिए गई यूपी पुलिस पर हुसैन ने किया हमला,हुआ गिरफ्तार
X

उत्तरप्रदेश के संभल से एक घटना सामने आई जहा एक व्यक्ति को हिंदू देवताओं की तस्वीरों वाले अखबार में चिकन बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। व्यक्ति की पहचान तालिब हुसैन के रूप में की गई है। बता दे की जब कुछ लोगों ने तालिब हुसैन की शिकायत की और पुलिस हुसैन की दुकान पर पहुंची और पूछ्ताछ करने लगी तब उसने पुलिस पर चाकू से हमला करने की कोशिश की जिसके बाद यूपी पुलिस ने तालिब को गिरफ्तार कर लिया। बता दे की तालिब हुसैन पर तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.आईपीसी की धारा 153-ए धर्म, जाति, जन्म स्थान और निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने के लिए और दूसरा 295A के तहत जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्यों के लिए, जिसका उद्देश्य किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करना है और तीसरा 307 के तहत हत्या के प्रयास के लिए।रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिब हुसैन के एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारी ने बताया की यह सब अनजाने में हुआ क्युकी वो कबाड़ की दुकान से अखबार खरीद कर लाते है और उसमे चिकन लपेट कर बेचते थे ऐसे में लपेटते समय हिंदू देवताओं की तस्वीरों को उन्होंने देखा नहीं या ध्यान नहीं दिया।

इस मुद्दे पर टवीट करते हुए एक व्यक्ति विशाल कौशिक ने लिखा यूपी के संभल में देवी देवताओं के फोटो वाले अख़बारों में नॉनवेज पैक कर बेचने वाले तालिब नाम के एक शख़्स को पुलिस ने किया गिरफ़्तार । यहां महक रेस्टोरेंट नामक होटल काउंटर से भारी तादात में देवी देवताओं के फोटो वाले अखबार भी मिले हैं।वही इस टवीट पर जवाब देते हुए संभल पुलिस ने लिखा प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सम्भल पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story