Pyara Hindustan
National

गांधीनगर निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत, विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष गैंग को झटका

गांधीनगर निकाय चुनाव में 44 में से 41 सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की प्रचंड जीत

गांधीनगर निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत, विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष गैंग को झटका
X

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष गैंग को बड़ा झटका लगा है क्योकि कांग्रेस के गढ़ में अब बीजेपी ने पूरी तरीके से सेंध लगाने का काम किया है, गांधीनगर निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और बीजेपी ने 44 सीटों में से 41 सीटें अपने नाम कर ली हैं तो वहीं कांग्रेस पार्टी को मात्र 2 सीटों में ही संतोष करना पड़ा तो वहीं विधानसभा चुनाव में जीत का दम भरने वाली आम आदमी पार्टी को जनता ने बाहर का रास्ता दिखाते हुए मात्र 1 सीट का सहारा दिया है।

गुजरात में नेतृत्व परिवर्तन होने के बाद से ही नए नवेले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी, नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के कार्यकाल में ये पहला चुनाव था जिसमें भूपेंद्र पटेल ने बखूबी प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत दिलाने का काम किया है और ये पहली बार है जब गांधीनगर में बीजेपी मे पहली बार निकाय चुनाव जीता है,


भाजपा और कांग्रेस ने सभी 44 वार्डों में अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, जबकि आम आदमी पार्टी ने 40 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे थे, हालांकि पिछली बार गांधीनगर नगर निगम में कांग्रेस ने कड़ी टक्कर दी थी। तब भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को 16-16 सीटें मिली थीं लेकिन अब कांग्रेस को बीजेपी ने बड़ी पटखनी दी है ।

गांधीनगर में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आई है जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जीत के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए जनता का धन्यवाद किया है।

Manisha Dhindoria

Manisha Dhindoria

Editor & Reporter


Next Story