Pyara Hindustan
National

शिंदे-फडणवीस सरकार के मंत्रियों के विभाग हुए तय, एकनाथ शिंदे को PWD मंत्रालय जबकि देवेंद्र फडणवीस को गृह एवं वित्त विभाग की मिली ज़िम्मेदारी

शिंदे-फडणवीस सरकार के मंत्रियों के विभाग हुए तय, एकनाथ शिंदे को PWD मंत्रालय जबकि देवेंद्र फडणवीस को गृह एवं वित्त विभाग की मिली ज़िम्मेदारी
X

महाराष्ट्र में शिंदे-फडणवीस सरकार के मंत्रियों के विभागों की लिस्ट जारी हो गई. आज मंत्रियों के पोर्टफोलियो राज्यपाल की मंजूरी के बाद घोषित कर दिए गए हैं. सीएम एकनाथ शिंदे ने नगर विकास विभाग अपने पास रखा है. देवेंद्र फडणवीस के पास गृह और वित्त विभाग रहेगा.


गुलाब राव पाटील को एक बार फिर जल संसाधन के साथ स्वच्छता विभाग दिया गया है. संजय राठोड़ जो पहले वन मंत्री थे, उन्हें अन्न और औषधि विभाग दिया गया है.इसके अलावा शिंदे गुट के संदीपन भुमरे को दादा भुसे को बंदरगाह और खनिज विभाग दिया गया है. अब्दुल सत्तार कृषि मंत्री बनाए गए हैं. दीपक केसरकर स्कूली शिक्षा और मराठी भाषा मंत्री बनाए गए हैं.

बीजेपी की ओर से बात करें तो चंद्रकांत पाटील उच्च शिक्षा ,तकनीकी शिक्षा, वस्त्रोद्योग मंत्री बनेे हैं. सुधीर मुनगंटीवार वन, सांस्कृतिक और मत्स्य मंत्री बनाए गए हैं. बीजेपी शिवसेना की पिछली सरकार में वे वित्तमंत्री थे. राधा कृष्ण विखे पाटील को राजस्व, पशुसंवर्धन और दुग्ध विकास के विभाग दिए गए हैं. डॉ. विदय कुमार गावित को आदिवासी विकास विभाग दिया गया है. गिरीश महाजन ग्राम विकास और पंचायती राज मंत्री बनाए गए हैं.रवींद्र चव्हाण को लोक निर्माण मंत्री बनाया गया है. मंगल प्रभात लोढा पर्यटन, महिला और बाल विकास मंत्री बनाए गए हैं.


बता दे, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण के बाद पहले मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हो रही थी तो विपक्ष हंगामा कर रहा था. 38 दिनों बाद मंत्रिमंडल विस्तार हुआ तो विभागों के बंटवारे में हो रही देरी पर सवाल उठ रहे थे. किसको क्या विभाग मिलेगा, अब यह तय हो गया है.

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story