Pyara Hindustan
National

इकाना स्टेडियम में आज होगा योगी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह, योगी 2.0 सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल होंगे ये नाम...

इकाना स्टेडियम में आज होगा योगी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह, योगी 2.0 सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल होंगे ये नाम...
X

योगी आदित्यनाथ 25 मार्च यानी आज दोबारा यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. यूपी में 37 साल बाद किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार बहुमत मिला है. योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शाम 4 बजे होगा. समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल होंगे. इसके अलावा देश के बड़े उद्योगपतियों को निमंत्रण भेजा गया है. इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने खुद फोन कर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती को शपथ ग्रहण समारोह शामिल होने का न्योता दिया. इसके अलावा सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी को भी न्योता दिया गया है.

गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया।

गोरखपुर मंदिर के मुख्य महंत ने योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया।

योगी के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची आ गई है। यह सूची अंतिम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि जो विधायक व नेता सीएम आवास पर योगी आदित्यनाथ से मिले हैं उनका मंत्री बनना तय है। निम्न नामों की सूची आई सामने-

योगी आदित्यनाथ के साथ ये 52 मंत्री शपथ लेंगे

इकाना स्टेडियम में आज होगा भव्य शपथ ग्रहण समारोह योगी 2.0 सरकार में मंत्रीमंडल में शामिल होंगे ये नाम...

  • केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री
  • बृजेश पाठक उपमुख्यमंत्री
  • सूर्य प्रताप शाही मंत्री
  • सुरेश खन्ना मंत्री
  • स्वतंत्र देव सिंह मंत्री
  • बेबी रानी मौर्य मंत्री
  • लक्ष्मण चौधरी मंत्री
  • जयवीर सिंह मंत्री
  • धर्मपाल सिंह मंत्री
  • नंद गोपाल नंदी मंत्री
  • भूपेंद्र सिंह चौधरी मंत्री
  • अनिल राजभर मंत्री
  • जितिन प्रसाद मंत्री
  • राकेश सचान मंत्री
  • अरविंद कुमार शर्मा मंत्री
  • योगेंद्र उपाध्याय मंत्री
  • आशीष पटेल मंत्री
  • संजय निषाद मंत्री
  • नितिन अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार
  • कपिल देव अग्रवाल राज मंत्री स्वतंत्र प्रभार
  • रविंद्र जयसवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार
  • संदीप सिंह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार
  • गुलाब देवी राज मंत्री स्वतंत्र प्रभार
  • चंद यादव राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार
  • धर्मवीर प्रजापति राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार
  • असीम अरुण राज मंत्री स्वतंत्र प्रभार
  • जेपीएस राठौर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार
  • दयाशंकर सिंह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार
  • नरेंद्र कश्यप राज मंत्री स्वतंत्र प्रभार
  • दिनेश प्रताप सिंह राज मंत्री स्वतंत्र प्रभार
  • अरुण सक्सेना राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार
  • दयाशंकर मिश्रा दयालु राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार
  • मनकेश्वर सिंह राज्य मंत्री
  • दिनेश खटीक राज्य मंत्री
  • संजीव गौड़ राज्य मंत्री
  • बलदेव सिंह ओलक राज्य मंत्री
  • अजीत पाल राज्य मंत्री
  • जसवंत सैनी राज्य मंत्री
  • रामकेश निषाद राज्य मंत्री
  • मनोहर लाल मन्नू कोरी राज्य मंत्री
  • संजय गंगवार राज्यमंत्री
  • बृजेश सिंह राज्य मंत्री
  • केपी मलिक राज्य मंत्री
  • सुरेश राही राज्य मंत्री
  • सोमेंद्र तोमर राज्य मंत्री
  • अनूप प्रधान बाल्मीकि राज्यमंत्री
  • प्रतिमा शुक्ला राज्य मंत्री
  • राकेश राठौर गुरु राज्यमंत्री
  • रजनी तिवारी राज्य मंत्री
  • सतीश शर्मा राज्य मंत्री
  • दानिश आजाद अंसारी राज्य मंत्री
  • विजय विजय लक्ष्मी गौतम राज्य मंत्री

बता दे, बीजेपी ने यूपी में योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर चुनाव लड़ा था. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 273 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, सपा गठबंधन ने 125 सीटों पर जीत हासिल की है. कांग्रेस 2 और बसपा 1 सीट जीतने में सफल हो सकी.

योगी मंत्रिमंडल में किसे मंत्री बनाया जाए और किसे नहीं इसके लिए पार्टी ने 70 नामों की सूची तैयार की थी। इसमें से लगभग 52 नाम तय किए गए और उनके नाम देर रात राजभवन को भेजे गए हैं। वहीं योगी आदित्यनाथ समेत 51 लोग सपथ लेंगे जिनमे से 49 लोग मंत्री पद और 2 लोग डिप्टी सीएम के पद के टूर पर शपथ लेंगे

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story