विश्व शांति सम्मेलन में परमिशन न मिलने से बौखलाई टीएमसी, कहा- मोदी से ज्यादा लोकप्रिय हैं ममता इसीलिए रोका
सवाल- बंगाल में हिंसा का तांडव मचाने वाली ममता बनर्जी हो सकती हैं वैश्वित शांति का प्रतीक ?

बंगाल में अशांति का माहौल पैदा करने वाली टीएमसी की शांति के नाम पर खेला करने की बानगी सामने आई है, इसी कड़ी में ममता बनर्जी की बौखलाहट सामने आने के बाद अब उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की बौखलाहट भी सामने आई है और अब अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि ममता बनर्जी मोदी से ज्यादा लोकप्रिय हैं इसीलिए उन्हे रोका जा रहा है। दरअसल बनर्जी को रोम में स्थित कैथोलिक एसोसिएशन की पीस समिट में शामिल होने का न्यौता दिया गया है और विदेश मंत्रालय ने इसकी मंजूरी नहीं दी है यही वजह है कि अब टीएमसी के नेताओं की बौखलाहट सामने आ रही है
She (Mamata Banerjee) was invited to a world peace meeting, they did not let her go as she is more popular than Modi... Look at the situation in UP. They (BJP) are governing in Taliban style. People have no freedom. Yogi Adityanath is deciding everything: TMC's Abhishek Banerjee pic.twitter.com/H25RLsyYJI
— ANI (@ANI) September 26, 2021
अभिषेक बनर्जी ने अपनी बौखलाहट दिखाते हुए कहा कि उन्हें (ममता बनर्जी को) विश्व शांति बैठक में आमंत्रित किया गया था, उन्होंने उन्हें जाने नहीं दिया क्योंकि वह मोदी से ज्यादा लोकप्रिय हैं... यूपी की स्थिति देखिए। वे (भाजपा) तालिबान की शैली में शासन कर रहे हैं। लोगों को आजादी नहीं है। योगी आदित्यनाथ सब कुछ तय कर रहे हैं, इसके अलावा कहा कि टीएमसी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो बाहरी लोगों के आगे झुके बिना पूरी बहादुरी से लड़ रही है। हम त्रिपुरा और असम पहुंच गए हैं। हम आने वाले दिनों में गोवा भी जाएंगे, इसलिए खुद को तैयार कर लें। हम राजनीतिक रूप से लड़ने के लिए तैयार हैं: कोलकाता में टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी
TMC is the only party that is fighting with utmost bravery without bowing down to outsiders. We have reached Tripura and Assam. We will also go to Goa in the coming days, so prepare yourself. We are ready to fight politically: TMC General Secretary Abhishek Banerjee in Kolkata pic.twitter.com/L9z2ZFja4m
— ANI (@ANI) September 26, 2021
वहीं इससे पहले ममता बनर्जी ने भी रोम यात्रा के लिए केंद्र की अनुमति नहीं मिलने पर पीएम मोदी पर ईर्ष्या का आरोप लगाया है और कहा है कि पीएम मोदी उनसे जलते हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार का फैसला उनकी पार्टी के प्रति ईष्या के भाव को व्यक्त करता है। ममता ने ये भी कहा था कि वो प्रधानमंत्री बनने वाली हैं, ममता ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इटली सरकार ने आगामी छह और सात अक्टूबर को आयोजित विश्व शांति सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने उन्हें अनुमति से इनकार कर दिया इसीलिए अब ममता बीजेपी को तालीबान बता रही है।