Pyara Hindustan
National

विश्व शांति सम्मेलन में परमिशन न मिलने से बौखलाई टीएमसी, कहा- मोदी से ज्यादा लोकप्रिय हैं ममता इसीलिए रोका

सवाल- बंगाल में हिंसा का तांडव मचाने वाली ममता बनर्जी हो सकती हैं वैश्वित शांति का प्रतीक ?

विश्व शांति सम्मेलन में परमिशन न मिलने से बौखलाई टीएमसी, कहा- मोदी से ज्यादा लोकप्रिय हैं ममता इसीलिए रोका
X

बंगाल में अशांति का माहौल पैदा करने वाली टीएमसी की शांति के नाम पर खेला करने की बानगी सामने आई है, इसी कड़ी में ममता बनर्जी की बौखलाहट सामने आने के बाद अब उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की बौखलाहट भी सामने आई है और अब अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि ममता बनर्जी मोदी से ज्यादा लोकप्रिय हैं इसीलिए उन्हे रोका जा रहा है। दरअसल बनर्जी को रोम में स्थित कैथोलिक एसोसिएशन की पीस समिट में शामिल होने का न्यौता दिया गया है और विदेश मंत्रालय ने इसकी मंजूरी नहीं दी है यही वजह है कि अब टीएमसी के नेताओं की बौखलाहट सामने आ रही है

अभिषेक बनर्जी ने अपनी बौखलाहट दिखाते हुए कहा कि उन्हें (ममता बनर्जी को) विश्व शांति बैठक में आमंत्रित किया गया था, उन्होंने उन्हें जाने नहीं दिया क्योंकि वह मोदी से ज्यादा लोकप्रिय हैं... यूपी की स्थिति देखिए। वे (भाजपा) तालिबान की शैली में शासन कर रहे हैं। लोगों को आजादी नहीं है। योगी आदित्यनाथ सब कुछ तय कर रहे हैं, इसके अलावा कहा कि टीएमसी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो बाहरी लोगों के आगे झुके बिना पूरी बहादुरी से लड़ रही है। हम त्रिपुरा और असम पहुंच गए हैं। हम आने वाले दिनों में गोवा भी जाएंगे, इसलिए खुद को तैयार कर लें। हम राजनीतिक रूप से लड़ने के लिए तैयार हैं: कोलकाता में टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी

वहीं इससे पहले ममता बनर्जी ने भी रोम यात्रा के लिए केंद्र की अनुमति नहीं मिलने पर पीएम मोदी पर ईर्ष्या का आरोप लगाया है और कहा है कि पीएम मोदी उनसे जलते हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार का फैसला उनकी पार्टी के प्रति ईष्या के भाव को व्यक्त करता है। ममता ने ये भी कहा था कि वो प्रधानमंत्री बनने वाली हैं, ममता ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इटली सरकार ने आगामी छह और सात अक्टूबर को आयोजित विश्व शांति सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने उन्हें अनुमति से इनकार कर दिया इसीलिए अब ममता बीजेपी को तालीबान बता रही है।

Lata KC

Lata KC

News Anchor & reporter


Next Story
Share it