Pyara Hindustan
National

कोयला घोटाले में पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे TMC नेता अभिषेक बनर्जी, ममता बनर्जी ने की RSS तारीफ...जानिए क्या कहा ?

कोयला घोटाले में पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे TMC नेता अभिषेक बनर्जी, ममता बनर्जी ने की RSS तारीफ...जानिए क्या कहा ?
X

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की मुश्किले बढ़ चुकी है। ईडी ने अभिषेक को कोयला घोटाले की जांच के सिलसिले में समन भेजकर आज पूछताछ के लिए बुलाया था। जानकारी के मुताबिक अभिषेक बनर्जी कोलकाता स्थित ईडी ऑफिस पहुंच चुके है। ईडी आज तीसरी बार उनसे इस पूरे घोटाले के सिलसिले में पूछताछ करेगी। पूछताछ के लिए दिल्ली से ईडी के अधिकारी कोलकाता पहुंचे है।

वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जो सुर्खियां बटोर रहा है। ममता बनर्जी ने RSS की तारीफ करते हुए कहा कि आरएसएस में सभी लोग बुरे नहीं हैं। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस से लेकर CPI (M) और AIMIM तक कई विपक्षी पार्टी उन पर हमलावर हो गई है। विपक्ष ने उन्हें अवसरवादी बता दिया है।

बता दें कि एक मीडिया कांफ्रेंस में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, ''RSS पहले इतना बुरा नहीं था। मैं नहीं मानती कि वे बुरे हैं। RSS में कई अच्छे लोग हैं और वे भाजपा का समर्थन नहीं करते।''

Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story