Pyara Hindustan
National

TOI की रिपोर्ट ने खोली केजरीवाल सरकार की पोल, बदहाल सड़कों का हाल किया बयां,सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों के लिए लोगों ने केजरीवाल सरकार को ठहरा जिम्मेदार

TOI की रिपोर्ट ने खोली केजरीवाल सरकार की पोल, बदहाल सड़कों का हाल किया बयां,सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों के लिए लोगों ने केजरीवाल सरकार को ठहरा जिम्मेदार

TOI की रिपोर्ट ने खोली केजरीवाल सरकार की पोल, बदहाल सड़कों का हाल किया बयां,सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों के लिए लोगों ने केजरीवाल सरकार को ठहरा जिम्मेदार
X

दिल्ली की सड़कों को लेकर TOI यानि टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने एक रिपोर्ट साझा की जिस रिपोर्ट ने केजरीवाल सरकार की पोल खोल कर रख दी। इस रिपोर्ट में दिल्ली की बदहाल सड़कों का हाल बयां किया गया है और कैसे सड़कों पर बने बड़े -बड़े गड्ढों की वजह से लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है। रिपोर्ट में बतया गया की दिल्ली के कई इलाकों में जैसे की ग्रेटर कैलाश ,ओखला फेज 2 ,हौज़ खास के आसपास की सड़कों का हाल बेहाल है और त्योहार के वक़्त भी लोगों को स्लो चलना पड़ रहा है क्युकी बड़े -बड़े गड्ढे ,धसे हुए रोड ,पानी भरा हुआ सड़क लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। TOI की रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ की कैसे एक तरफ केजरीवाल सरकार सड़कों के सौंदर्यीकरण का प्रचार कर रही है वही दूसरी तरफ असल में सड़कों का बुनियादी ढांचा में ही गड़बड़ है। वही जब TOI के पत्रकार ने बदहाल सड़कों को लेकर जनता से सवाल किया तो सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों के लिए लोगों ने केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने TOI की आई रिपोर्ट को लेकर केजरीवाल पर तंज कसा और लिखा केजरीवाल जी क्या हमें न्यूयॉर्क टाइम्स या वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकारों को इन गड्ढों को कवर करने के लिए आमंत्रित करना चाहिए जो आम आदमी के जान के लिए खतरा हैं?वही TOI की रिपोर्ट को साझा करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी और केजरीवाल पर निशाना साधा और लिखा की टाइम्स ऑफ़ इंडिया की यह रिपोर्ट सिर्फ दिल्ली की सड़कों की छलनी हालत ही नहीं, "आप" सरकार के छलनी प्रबंधन की भी गवाही देती है.


Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story