उद्धव ठाकरे सरकार के दो साल पूरे, बीजेपी नेता जावडेकर ने महा विकास अघाडी को बताया महाविश्वासघाती आघाडी सरकार

महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के दो साल आज पूरे हो गए हैं। दो साल पूरे होने पर बीजेपी के नेता प्रकाश जावडे़कर ने उद्धव ठाकरे सरकार पर जमकर निशाना साधा।बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने महाविकास आघाड़ी सरकार को 'महाविश्वासघाती आघाडी' सरकार नाम दिया। इतना ही नहीं प्रकाश जावड़ेकर ने उद्धव सरकार को भ्रष्ट, निकम्मी, अवसरवादी सरकार कहा है।
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ''उद्धव सरकार को आज 2 साल पूरे हो गए हैं। इतनी भ्रष्ट, निकम्मी, अवसरवादी सरकार महाराष्ट्र ने आज तक नहीं देखी है। इसका नाम महाविकास आघाडी रखा गया लेकिन 2 साल इनकी करतूतों को देखते हुए लोगों ने महावसूली अघाडी नाम रखा और मैं आज इसका नाम महाविश्वासघाती आघाडी रखता हूं।''
उद्धव सरकार को आज 2 साल पूरे हुए। इतनी भ्रष्ट, निकम्मी, अवसरवादी सरकार महाराष्ट्र ने आज तक नहीं देखी। इसका नाम महाविकास आघाडी रखा गया लेकिन 2 साल इनकी करतूतों को देखते हुए लोगों ने महावसूली अघाडी नाम रखा और मैं आज इसका नाम महाविश्वासघाती आघाडी रखता हूं: BJP नेता प्रकाश जावड़ेकर pic.twitter.com/12HMmsodKp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2021
जहां एक तरफ महा विकास अघाडी के दो साल पूरा होने पर सीएम उद्धव ठाकरे ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई तो वही दूसरी तरफ दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी सरकार के सभी प्रयासों में समर्थन देने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि यह एक सच्ची 'जनता की सरकार' है।