Pyara Hindustan
National

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष को लेकर दिया बड़ा बयान,कहा -पीएम मोदी की हत्या की साजिश रच रहा विपक्ष

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष को लेकर दिया बड़ा बयान,कहा -पीएम मोदी की हत्या की साजिश रच रहा विपक्ष

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष को लेकर दिया बड़ा बयान,कहा -पीएम मोदी की हत्या की साजिश रच रहा विपक्ष
X

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बात की है। उन्होंने कहा, 'विपक्ष पीएम मोदी की हत्या की साजिश कर रहा है। पंजाब में तो कांग्रेस ने पूरी व्यवस्था कर दी थी। पंजाब में तो मोदी को महादेव ने बचा लिया गिरिराज सिंह ने आगे कहा की बार बार मै कहता हूँ की विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। 9 साल हो गया और 9 साल में UPA सरकार विवादों में घिर गई ,मोदी सरकार को लेकर लोगो में बहुत उम्मीद है की मोदी यह करेंगे मोदी वो करेंगे ,मोदी ने जो काम किया देश में 11 -12 करोड़ो घर में शौचालय दिया ,पानी दिया ,उज्ज्वला दिया ,बिजली दिया तो लोगों में एक उम्मीद है की यही आया है जो गरीबो का उद्धार कर रहा है ,यह भी इनको बुरा लगता है सेना में भी यही लगता है ,सेना का बजट ,सेना की स्थिति ,भारत की स्थिति ,जो जल थल है तीनो मजबूत हो रहे है.

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा की अडानी तो बहाना है ,अडानी ने खुद बयान दिया ,बैंक ने बयान दिया ,LIC ने दिया लेकिन इनको मोदी को गाली देना है तो मोदी जी पर और कोई आरोप तो लगा नहीं सकते तो ,इसीलिए अडानी की बात कहते है जब की अडानी खुद कहते है की 1985 में मुझे ब्रेक राजीव गाँधी से मिला ,पहली बार जब मुझे ब्रेक मिला तो चिनमन भाई पटेल की सकरर ने मुझे दी.वही राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा की जब देश का नेता आज देश के बाहर जाकर लोकतंत्र को गाली दे ,देश को गाली दे ,संसद को गाली दे, इतना बड़ा झूट बोलने वाला व्यक्ति सायद देश में कम ही लोग है। आज राहुल गांधी को देश की जनता नेता नहीं पप्पू कहती है. 

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story
Share it