केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने डीजल गाड़ियों पर टैक्स बढ़ाने की खबरों का किया खंडन, कहा - ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं

मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में खबरे चल रही है कि मोदी सरकार डीजल कारों पर 10 प्रसेंट एक्स्ट्रा टैक्स लगाया जा सकता है। लेकिन अब केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने इन खबरो का खंडन कर दिया है।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए इस बात का खंडन किया कि डीजल गाड़ियों पर 10 प्रतिशत टैक्स लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है कि डीजल गाड़ियों पर 10 प्रतिशत पॉल्यूशन टैक्स लगाया जाएगा। कार्बन एमिशन कम करने के लिए ऐसा कोई भी प्रस्ताव फिलहाल सरकार के पास नहीं है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, "यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि सरकार द्वारा वर्तमान में ऐसा कोई प्रस्ताव सक्रिय विचाराधीन नहीं है। 2070 तक कार्बन नेट ज़ीरो हासिल करने और डीजल जैसे खतरनाक ईंधन के कारण होने वाले वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के साथ-साथ ऑटोमोबाइल बिक्री… https://t.co/r22o0uDjSs pic.twitter.com/swi5pCQ433
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2023
बता दें कि इससे पहले मीडिया से बातचीत करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि डीज़ल की गाड़ियों नहीं बढ़नी चाहिए और इसलिए आप अपने स्तर पर यह निर्णय लें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं सरकार, वित्त मंत्री को यह सिफारिश करूंगा कि डीज़ल अधिक प्रदूषण कर रहा है इसिलए इसको हतोत्साहित करने के लिए इस पर अतिरिक्त 10% टैक्स लगाना चाहिए।
गड़करी के इस बयान को लेकर तमाम अखबारो और मीडिया चैनल ने ये खबर चलाई कि सरकार डीजल गाडियो पर 10% अतिरिक्त प्रदूषण टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है। परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने ये प्रस्ताव सरकार के सामने रखा है।
Pls take strict action against these Fake News Peddlers 🙏 pic.twitter.com/w7eXLMdOQm
— राहुल (@rahulpassi) September 12, 2023