Pyara Hindustan
National

UP में चौथे चरण का मतदान आज, PM मोदी से लेकर CM योगी ने वोट डालने की अपील की, सपा ने EVM खराबी का लगाया आरोप

UP में चौथे चरण का मतदान आज, PM मोदी से लेकर CM योगी ने वोट डालने की अपील की, सपा ने EVM खराबी का  लगाया आरोप
X

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान जारी है। चौथे चरण में यूपी के ९ जिलो की ५९ सीटों पर मतदान हो रहा है। जहां आज कुल ६२४ प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा। जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें बांदा, फतेहपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, पीलीभीत और उन्नाव शामिल हैं।

मतदान शुरु होने से ठीक पहले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और इसके अलावा तमाम दिग्गज नेताओ और कलाकारो ने वोट डालने की अपील की है।

लेकिन वही दूसरी ओर मतदान शुरु होते ही सपा ने ईवीएम का रोना शुरु कर रही है। समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर शिकायतो का अंबार लगा है हालाकि यह पहली दफा नहीं है बल्कि लगातार हम यह देख रहे है कि एक तरफ सपा जीत का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ हर एक चरण के साथ - साथ सपा ईवीएम पर ठीकरा भी फोड़ रही है।

उत्तर प्रदेश का चुनाव आज अवध में पहुंच चुका है। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने लखनऊ में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा, 'बसपा को अकेले सभी वर्गों का वोट मिल रहा है। भाजपा, सपा जीत का दावा कर रहे हैं, कई ऐसा ना हो कि उनके दावे धरे के धरे रह जाए, जब नतीजे आएंगे तो बसपा को 2007 की तरह पूर्ण बहुमत मिलेगा.'

लखनऊ की सत्ता की लड़ाई आज सही मायने में लखनऊ की चुनावी लड़ाई है। लखनऊ की 9 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। खास बात ये है कि इस दौर में मोदी सरकार के तीन मंत्रियों की साख का भी इम्तिहान है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर यूपी सरकार में मंत्री मोहसीन रजा भी अपनी पत्नी और बेटे के साथ वोट डालने पहुंचे।



यूपी के सियासी दंगल में फिलहाल चौथे चरण का मतदान जारी है। जहां कई दिग्गजो की साख दांव पर लगी हुई है। हालाकि सपा का डर पहले ही सामने आ चुका है। . मतदान से पहले समाजवादी पार्टी ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. सपा ने नंबर जारी करते हुए कहा कि चौथे चरण की वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता दिखाई देने पर सीधे इन नंबरों पर फोन करें. सपा ने 7311155740, 7311155741, 7311155742, 7311155743, 7311155744, 7311155747, 9151030168, 6391008491, 6391008492, 6391008494 नंबर जारी किए हैं।




Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story