राहुल गांधी के माइक बंद करने के आरोप पर भड़के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,कहा -ऐसा कहने की उनकी हिम्मत कैसे हुई?
राहुल गांधी के माइक बंद करने के आरोप पर भड़के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,कहा -ऐसा कहने की उनकी हिम्मत कैसे हुई?

राहुल गांधी के माइक बंद करने के आरोप पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा की देश के भीतर और बाहर यह कहना राष्ट्र का अपमान है कि कि भारतीय संसद में माइक बंद कर दिए जाते हैं.यही नहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा की ऐसा कहने की उनकी हिम्मत कैसे हुई?भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल किया जाना अस्वीकार्य है.हमें यह सुनिश्चित करना है कि दुनिया हमारी संसद को बहस के सबसे अनुशासित, मुखर और सबसे मजबूत विधायी मंच के रूप में देखे। हमारे लोग नारे लगाने वालों, अशोभनीय आचरण करने वालों से चिंतित और परेशान हैं। क्या हम इसे मंजूर कर सकते हैं?
It's for us to ensure that the world looks up to our Parliament as the most disciplined, articulate & strongest legislative forum of debate.Our people are concerned & anguished with shouters of slogans, practitioners of indecorous conduct. Can we approve it?: VP Jadgdeep Dhankhar pic.twitter.com/ZyGLZ6skgY
— ANI (@ANI) March 9, 2023
कोई भी राजनीतिक रणनीति या पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों से समझौता करने को सही नहीं ठहरा सकती। अगर मैं भारत के बाहर किसी सांसद के इस दुस्साहस पर, जो प्रेरित है, चुप्पी साध लेता हूं, तो मैं संविधान का गलत पक्ष बनूंगा। मैं इस बयान को कैसे पवित्र कर सकता हूं कि संसद में माइक बंद कर दिया गया है? भारत जी20 का अध्यक्ष होने के नाते गौरव का क्षण बिता रहा है और देश के बाहर के लोग हमें बदनाम करने के लिए ओवरड्राइव में काम कर रहे हैं.