राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का वीडियो वायरल, जनता ने उड़ाया राहुल का मजाक

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल गांधी ने खड़गे को संसद से घर छोड़ने की पेशकश की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी संसद से निकलर मल्लिकार्जुन खरगे के पीछे ही चल रहे थे।इतने में खरगे की गाड़ी पीछे खड़ी देख उन्होंने पूछा उनकी कार कहा है। बगल के एक व्यक्ति ने कहा कि गाड़ी पीछे खड़ी है आ रही है। इतने में राहुल ने खरगे से पूछा आपको कहां जाना है? मैं आपको छोड़ देता हूं और दोनों एक ही कार में बैठ गए।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया है।
लेकिन जैसी ही कांग्रेस पार्टी के नेता का ये वीडियो सामने आया। सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हे ट्रोल करना शुरु कर दिया। गौरव प्रधान नाम के एक ट्विटर युजर ने लिखा कि नाक पोछ दी चचा की पीठ पे एक। तो वही अन्य कई ट्विटर युजर ने कहा कि राहुल गांधी ने कोई इतना बड़ा काम नहीं किया है। छोटी-छोटी बात को इतना बढ़ा चढ़ा कर दिखाना जरूरी है क्या?
दरअसल इससे पहले भी कई बार राहुल गांधी अपनी हरकतो की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुके है। और एक बार फिर इस वीडियो पर लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे है।