Pyara Hindustan
National

राज्यसभा में बवाल मचाने वाले 12 सांसदों के खिलाफ होगी विशेषाधिकार उल्लंघन की कार्रवाई! जगदीप धनखड़ ने पैनल को भेजी शिकायत

राज्यसभा में बवाल मचाने वाले 12 सांसदों के खिलाफ होगी विशेषाधिकार उल्लंघन की कार्रवाई! जगदीप धनखड़ ने पैनल को भेजी शिकायत
X

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय बजट सत्र के दौरान 12 सांसदों पर विशेषाधिकार हनन का आरोप लगाया है. उन्होंने इन सभी सांसदों के नाम राज्यसभा समिति को भेज दिए हैं. उनकी मांग है कि जल्द इस मामले पर एक्शन लिया जाए और एक रिपोर्ट सौंपी जाए.

दरअसल, बजट सत्र के दौरान कांग्रेस और आप के 12 सांसदों पर बार-बार हंगामा करने, नारेबाजी करने, कार्यवाही को बाधित करने के आरोप लगे हैं. इसमें नौ सांसद कांग्रेस और तीन आम आदमी पार्टी के शामिल हैं. दरअसल, इस महीने की शुरुआत में समाप्त हुए बजट सत्र के पहले चरण के दौरान विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सांसदों के विरोध के कारण राज्यसभा को बार-बार स्थगित किया गया था

इन सांसदों पर विशेषाधिकार हनन का आरोप

कांग्रेस- सांसद शक्तिसिंह गोहिल, नारनभाई जे राठवा, सैयद नासिर हुसैन, कुमार केतकर, इमरान प्रतापगढ़ी, एल हनुमंथैया, फूलो देवी नेताम, जेबी माथेर हिशम और रंजीत रंजन हैं.

आप- सांसद संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और संदीप कुमार पाठक हैं.

क्या है विशेषाधिकार हनन?

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार 18 फरवरी के बुलेटिन में राज्यसभा सचिवालय ने कहा कि सभापति ने घोर अव्यवस्थित आचरण से उत्पन्न होने वाले विशेषाधिकार के कथित उल्लंघन के एक प्रश्न का उल्लेख किया है. इसमें यह भी कहा गया है कि बार-बार सदन के वेल में घुसने, बार-बार नारे लगाकर जानबूझकर सदन की कार्यवाही में बाधा डालने, सभापति को सदन की बैठकों को बार-बार स्थगित करने के लिए मजबूर करने का आरोप है. इसी तरह के व्यवहार को विशेषाधिकार हनन कहा जाता है. वह काम जो सदन के, उसकी समितियों के या उसके सदस्‍यों के काम में किसी प्रकार की बाधा डाले.

राहुल गांधी पर भी लगा था विशेषाधिकार हनन का आरोप

बजट सत्र के दौरान लोकसभा में भी ऐसा मामला सामने आया था जब अडानी-हिंडनबर्ग के मुद्दे पर राहुल गांधी के भाषण पर आपत्ति जताई गई थी. इसे लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल पर विशेषाधिकार हनन का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी और उनके भाषण को संसद के रिकॉर्ड से हटाने की मांग की गई थी.

AAP नेता संजय सिंह ने दी प्रतिक्रिया

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने संसदीय बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि 12 सांसदों पर कार्यवाही की तैयारी है. संजय सिंह ने कहा कि अडानी के महाघोटाले को संसद में उठाना विशेषाधिकार का हनन कैसे हो गया? जनता की आवाज उठाने ही सदन में आया हूं और उठाता रहूंगा.

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story