Pyara Hindustan
National

राष्ट्रपति चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में पोस्टर वॉर, भाजपा ने लगाए ममता बनर्जी के विरोध में पोस्टर, बताया- आदिवासी विरोधी

राष्ट्रपति चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में पोस्टर वॉर, भाजपा ने लगाए ममता बनर्जी के विरोध में पोस्टर, बताया- आदिवासी विरोधी
X

राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा. मतदान के पहले पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान मचा हुआ है. राष्ट्रपति चुनाव में राजग ने झारखंड की पूर्व राज्यपाल और आदिवासी महिला द्रोपदी मुर्मू का अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्षी दलों ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है. ममता बनर्जी ने द्रोपदी मुर्मू के खिलाफ अपना सुर नरम करने के बावजूद ऐलान किया है कि उनकी पार्टी के सांसद और विधायक यशवंत सिन्हा को ही वोट देंगे. इस बीच, बीजेपी ने ममता बनर्जी के खिलाफ सियासी हमला बोलना शुरू कर दिया है. कोलकाता सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में पोस्टर लगाए जा रहे हैं, जिसमें ममता बनर्जी को आदिवासी समुदाय की विरोधी नेता बताया जा रहा है.

बता दे, एएनआई न्यूज के अनुसार इस पोस्टर में ममता बनर्जी के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजग की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू की भी तस्वीर है. साथ ही ममता बनर्जी का आदिवासी महिलाओं का साथ नृत्य करते तस्वीर है, जिसमें वह हाथ में दस्ताना पहनी हुई हैं.

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story