Pyara Hindustan
National

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी महुआ मोइत्रा को इशारों में नसीहत,कहा -लोगों की भावनाओं को समझना जरूरी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी महुआ मोइत्रा को इशारों में नसीहत,कहा -लोगों की भावनाओं को समझना जरूरी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी महुआ मोइत्रा को इशारों में नसीहत,कहा -लोगों की भावनाओं को समझना जरूरी
X

महुआ मोइत्रा के माँ काली पर विवादित बयान के बाद जहा एक तरफ उनकी खुद की पार्टी ने उनके बयान से किनारा कर लिया था तो अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी महुआ मोइत्रा को इशारों में नसीहत दे दी और कहा की लोगों की भावनाओं को समझना जरूरी है यहाँ भावनाओं को समझा नहीं जाता है। बंगाल के सीएम ने कहा कि हम जो कुछ भी करते हैं उसमें राजनीतिक पाते हैं। अच्छी चीज को पीछे छोड़कर सिर्फ नेगेटिव चीज को सामने रखा जाता है।हम काम करते समय गलतियाँ करते हैं लेकिन उन्हें सुधारा जा सकता है। कुछ लोग अच्छे काम नहीं देखते और अचानक चिल्लाने लगते हैं.नकारात्मकता हमारे मस्तिष्क की कोशिकाओं को प्रभावित करती है तो आइए सकारात्मक सोचें।कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा की जब आप एक बच्चे के लिए कुछ बनाते हैं तो आपको एक बच्चे की तरह सोचना पड़ता है। आपको यह सोचना होगा कि छात्र क्या सोचते हैं। हर जगह का एक महत्व होता है। कुछ लोग सिर्फ चिल्लाने का काम करते हैं।

वही दूसरी तरफ महुआ मोइत्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा ऐसे भारत में नहीं रहना चाहता जहां हिंदू धर्म के बारे में भाजपा का एकात्मक पितृसत्तात्मक ब्राह्मणवादी दृष्टिकोण प्रबल होगा और हममें से बाकी लोग धर्म के इर्द-गिर्द घूमेंगे। मैं मरते दम तक अपने बयान का बचाव करुँगी। आप अपनी प्राथमिकी दर्ज करें ,मैं आपको देश की हर अदालत में मिलने के लिए तैयार हूँ ।महुआ ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा की मैं देश में कहीं भी भाजपा को चुनौती देता हूं कि जो कुछ भी मैंने कहा वह गलत है साबित करके दिखाए। महुआ ने आगे कहा की नूपुर शर्मा ने पैगंबर को बदनाम करने के लिए कहा, मैंने इसे देवी का जश्न मनाने के लिए कहा था। मैं मरते दम तक इसकी रक्षा करुँगी।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story