Pyara Hindustan
National

पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर महिला ने फेंकी चप्पल, कहा - उसने गरीबों का पैसा लूटा है, मुझे खुशी होती यदि चप्पल उसके सिर पर पड़ती

पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर महिला ने फेंकी चप्पल, कहा - उसने गरीबों का पैसा लूटा है, मुझे खुशी होती यदि चप्पल उसके सिर पर पड़ती

पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर महिला ने फेंकी चप्पल, कहा - उसने गरीबों का पैसा लूटा है, मुझे खुशी होती यदि चप्पल उसके सिर पर पड़ती
X

ECI अस्पताल से ED कार्यालय ले जाते समय एक महिला ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर जूता फेंका।पूर्व मंत्री पर चप्पल फेंकने के बाद महिला ने कहा कि चप्पल की मालाओं से स्वागत होता तो अच्छा होता।महिला ने कहा, "मैं उन पर अपना जूता फेंकने आई थी। उन्होंने गरीब लोगों से पैसे लिए हैं। मुझे खुशी होती अगर जूता उनके सर पर लगा होता।वही बीजेपी अध्यक्ष सुकांतो मजुमदार ने पार्थ चटर्जी पर चप्पल फेंके जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की हम इसका समर्थन नहीं करते लेकिन लोगों में इनके खिलाफ नाराज़गी है.आने वाले दिनों में गली-गली में इनके नेताओं के खिलाफ लोग चप्पल फेंके तो आश्चर्य नहीं होगा। सुकांतो मजुमदार ने आगे कहा की पश्चिम बंगाल के लोगों में व्यापक आक्रोश है। टीएमसी सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है और जनता का भारी धन लूटा है। पार्थ चटर्जी ऐसा ही एक उदाहरण है।

वही अमित मालवीय ने लिखा की यह महिला, जिसने पार्थ चटर्जी पर एक जूता फेंका, जो ममता बनर्जी की वेश्या प्रतिष्ठान का प्रतीक है, और नंगे पांव वापस चली गई, टीएमसी के दमनकारी शासन के खिलाफ बंगाल के प्रतिरोध का प्रतीक है। वह सही मायने में ममता बनर्जी हैं, जो ममता बनर्जी को नीचे गिराएंगी। इस मुद्दे पर बात करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेन्दु अधिकारी ने कहा की SSC घोटाले का आंकड़ा देकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बताया कि आजादी के बाद ये सबसे बड़ा घोटाला है। इन्होंने बेरोजगार युवाओं का हक छीना है। गृह मंत्री अमित शाह ने भरोसा दिया है कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story