Pyara Hindustan
State

योगी सरकार ने शुरू की होमगार्ड्स विभाग को आधुनिक और सशक्त बल बनाने की बड़ी तैयारी, महिला होमगार्ड्स को अब मिलेगा एंटी-टेरेरिस्ट मॉड्यूल का प्रशिक्षण

योगी सरकार ने शुरू की होमगार्ड्स विभाग को आधुनिक और सशक्त बल बनाने की बड़ी तैयारी, महिला होमगार्ड्स को अब मिलेगा एंटी-टेरेरिस्ट मॉड्यूल का प्रशिक्षण
X

यूपी की महिला होमगाईस अब अपनी हिम्मत और हौसले से दुश्मन को पस्त करेंगी। किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहेंगी। वीआईपी की आतंकियों से सुरक्षा की जिम्मेदारी और प्रमुख स्थलों की सुरक्षा भी संभालती नजर आएंगी। प्रदेश सरकार बहुत जल्द महिला होमगार्ड्स को एंटी-टेरेरिस्ट (आंतकवाद रोधी) मॉड्यूल का प्रशिक्षण देने जा रही है . होमगार्ड विभाग को अन्य सुरक्षा बलों की तरह सशक्त बनाने की तैयारी कर रही है। सरकार ने प्रशिक्षण लेने वाले होमगार्ड्स को ड्यूटी भत्ता देने का भी बड़ा फैसला लिया है। इसके लिए विभाग के अधिकारियों को 100 दिन में प्रस्ताव बनाकर भेजने का लक्ष्य सौंपा है।

योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में होमगास विभाग का कायाकल्प करने के लिए संकल्पित है। 20 प्रतिशत पदों पर महिलाओं की भर्ती के साथ ही उनके प्रशिक्षण में एंटी-टेरेरिस्ट मॉड्यूल के साथ-साथ अन आर्म्स कम्बैट और पीएसओ ड्यूटी के मॉडयूल को शामिल करने जा रही है। शहरी और ग्रामीण पुरुष और महिला होमगार्ड्स की प्रशिक्षण अवधि में भिन्नता को खत्म करके उसको 90 दिन किया जाएगा। इन 90 दिनों में नए माड्यूलों को शामिल कर होमगाईस की दक्षता एवं कार्यकुशलता को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे शांति एवं कानून व्यवस्था तो सुदृढ़ होगी ही साथ में ड्यूटी पर नागरिकों को महिला होमगार्ड्स बेहतर सेवायें उपलब्ध करा पायेगी। सरकार ने विभागीय अधिकारियों से प्रशिक्षणरत होमगार्ड्स को ड्यूटी पर मानते हुए प्रशिक्षण भत्ते के स्थान पर ड्यूटी भत्ता देने की योजना भी बना ली है। बता दें कि यह पहला मौका है, जब किसी सरकार ने होमगाईस विभाग को आगे बढ़ाने के तेजी से प्रयास शुरू किये हैं। महिला और पुरुष होमगाईस को भी आधुनिक प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है।

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story