Pyara Hindustan
National

कैबिनेट मंत्रियों को योगी आदित्यनाथ ने दी नसीहत, कहा - अपने स्टाफ पर आंख मूंद कर भरोसा न करें मिनिस्टर

कैबिनेट मंत्रियों को योगी आदित्यनाथ ने दी नसीहत, कहा - अपने स्टाफ पर आंख मूंद कर भरोसा न करें मिनिस्टर

कैबिनेट मंत्रियों को योगी आदित्यनाथ ने दी नसीहत, कहा - अपने स्टाफ पर आंख मूंद कर भरोसा न करें मिनिस्टर
X

तबादलों में गड़बड़ी सामने आने पर सीएम योगी ने अपने मंत्रियों को नसीहत दे डाली। लोक निर्माण विभाग में तबादलों में भ्रष्टाचार पर अफसरों पर गाज गिरने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को नसीहत देते हुए कहा कि वे अपने दफ्तरऔर निजी स्टाफ पर आंख मूंद कर भरोसा नहीं करें।उन्होंने कहा कि अपने दफ्तर और घर के स्टाफ पर नजर रखें। मंत्री ध्यान रखें कि उनका स्टाफ क्या कर रहा है।लोक भवन में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री ईमानदारी और पारदर्शिता से काम करें। भ्रष्टाचार और अनियमितता की एक भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।तबादलों में खेल को देखते हुए सीएम ने कहा कि फाइलों पर जल्दबाजी में दस्तखतन करें। कोई भी फैसला मेरिट के आधार पर ही करें। बताया यह भी जा रहा था की योगी आदित्यनाथ के 2 मंत्री उनके एक्शन से खुश नहीं है जहा योगी आदित्यनाथ ने ने PWD प्रमुख समेत 5 अधिकारी को विभाग में तबादलों में गड़बड़ी के बाद निलंबित कर दिया

जिसके बाद योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने टवीट कर लिखा की कभी-कभी बुलडोज़र उल्टा भी चलता है.अखिलेश यादव ने टवीट कर लिखा की उप्र भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और कुशासन की क्रॉनॉलॉजी समझिए- पहले लोक निर्माण विभाग के मंत्रालय में विद्रोह, फिर स्वास्थ्य मंत्रालय में विद्रोह, अब जल शक्ति मंत्रालय में विद्रोह जनता पूछ रही है, उप्र की भाजपा सरकार ईमानदारी से बताए… अब अगली बारी किसकी है?जहाँ मंत्री होने का सम्मान तो नहीं परंतु दलित होने का अपमान मिले… ऐसी भेदभावपूर्ण भाजपा सरकार से त्यागपत्र देना ही अपने समाज का मान रखने के लिए यथोचित उपाय है। कभी-कभी बुलडोज़र उल्टा भी चलता है।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story