Pyara Hindustan
National

उज्जवला योजना 2.0- महोबा के लोगों को सीएम योगी की सौगात, इतने लोगों को मिला लाभ।

उज्जवला योजना 2.0- महोबा के लोगों को सीएम योगी की सौगात, इतने लोगों को मिला लाभ।

उज्जवला योजना 2.0- महोबा के लोगों को सीएम योगी की सौगात, इतने लोगों को मिला लाभ।
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महोबा से उज्ज्वला योजना 2.0 का वर्चुअल शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतीकात्मक रूप से महिलाओं को योजना का लाभ दिया। इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य मंत्री भी मौजूद रहे। योजना में महोबा के करीब एक हजार लोग दूसरे चरण में लाभान्वित किये गए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने उज्ज्वला-2.0 के शुभारंभ मौके पर कहा कि द्वितीय चरण के शुभारंभ पर अपना मार्गदर्शन देश व उत्तर प्रदेश को विशेष रूप से देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ह्दय से स्वागत और अभिनंदन है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की धरती को चुना, इसके लिए आभार। छह वर्ष पूर्व प्रदेश के बलिया से प्रधानमंत्री ने पहले चरण का शुभारंभ किया था। वीरभूमि महोबा से बुंदेलखंड की बदलती तस्वीर पूरा देश देख रहा है। एक्सप्रेस-वे नई इबारत लिखने को तैयार है। झांसी व चित्रकूट में डिफेंस कॉरिडोर को लेकर काम काफी आगे बढ़ चुका है। कानपुर, अलीगढ़ व लखनऊ में भी काम तेज किया गया है। वर्षों से पानी के लिए अभिशप्त बुंदेलखंड में प्रधानमंत्री ने हर घर जल योजना से नया कीर्तिमान गढऩे की तरफ बढ़ रहा है।

उज्जवला योजना का शुभारंभ करते सीएम योगी।


Manisha Dhindoria

Manisha Dhindoria

Editor & Reporter


Next Story