Pyara Hindustan
National

यूपी में 78 लाख नल कनेक्शन देगी योगी सरकार, हर घर जल पहुंचाने की बड़ी मुहीम।

यूपी में 78 लाख नल कनेक्शन देगी योगी सरकार, हर घर जल पहुंचाने की बड़ी मुहीम।

यूपी में 78 लाख नल कनेक्शन देगी योगी सरकार, हर घर जल पहुंचाने की बड़ी मुहीम।
X

जल जीवन मिशन' के तहत उत्तर प्रदेश सरकार वर्ष 2021-22 में 78 लाख नल जल कनेक्शन देगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लगभग साढ़े 97 हज़ार गावों में 2.63 करोड़ परिवार रहते हैं, जिनमें से अब तक 31.76 लाख (यानि 12%) के घरों में पीने के पानी का नल कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है। पिछले वित्त वर्ष में राज्य ने 19.15 लाख नल कनेक्शन उपलब्ध कराए थे। उत्तर प्रदेश द्वारा इस वित्त वर्ष में 59 लाख, 2022-23 में 85.40 लाख और 2023-24 में 90.01 लाख नल जल कनेक्शन दिए जाने की योजना है। इस वित्त वर्ष में अपने 5 जिलों के प्रत्येक ग्रामीण घर में नल कनेक्शन पहुंचा कर इन जिलों को 'हर घर जल' बना देगा तथा 60,000 गावों में जल-आपूर्ति संबंधी कार्य दिसंबर 2021 के अंत तक शुरू हो जाएंगे।


सितंबर तक 10 हज़ार अन्य गांव में हर घर जल देने की योजना हर

15 अगस्त 2019 के दिन 'जल जीवन मिशन' की घोषणा के बाद से इन 23 महीनों में उत्तर प्रदेश ने लगभग 26.63 लाख ग्रामीण घरों में नल जल कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं। इसके अलावा राज्य के लगभग 3,500 गाँव 'हर घर जल' घोषित किए गए हैं, यानि इन गावों के हर घर में पीने का शुद्ध जल नल कनेक्शन से मिलने लगा है।


हर घर जल-हर घर नल: इन तीन परियोजनाओं का हाल जानने पहुंची मीडिया टीम

नवम्बर में वाटर सप्लाई को तैयार हो जाएगी झांसी की बुढ़पूरा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना

इन्टेक वेल -1

WTP -1

CWR -8

OHTS: -9

RWRM किमी.: -14.10

CWRM किमी.: -108.00

वितरण प्रणाली किमी.: - 647.71

आच्छादित कुल ग्राम पंचायतों की संख्या: -53

आच्छादित कुल राजस्व ग्रामों की संख्या: -62

आच्छादित क्रियाशील नल संयोजन की संख्या (FHTC) – 28504

कुल लाभान्वित होने वाली जनसंख्या : - 165472

बुंदेलखंड की पेयजल योजना यहां के लोगों के लिये वरदान साबित होने जा रही है। झांसी जिले के मऊरानीपुर तहसील के बुखारा गांव में पूर्वा ग्राम समूह पेजयल योजना के तहत पहाड़ी डैम से पानी लिया जा रहा है। बुंदेलखंड के 07 जनपदों में डब्ल्यूटीपी से जल का शोधन कर पानी की सप्लाई की जाएगी। सप्लाई में प्रेशर होगा। तेजी से पाइपलाइनों के बिछाने और कनेक्शन देने का काम किया जा रहा है।

-बृजेन्द्र कुमार लटोरिया, इंजीनियरिंग कंसलटेंट

राज्य पेजयल स्वच्छता मिशन

बुढ़पूरा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना, झांसी के तहत इंटेक वेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सीडब्ल्यूआर और ओवरहैड टैंक जोन वाइज बन रहे हैं। 14 टंकियां बन गई हैं। माताटीला बांध से पानी लिया जाएगा। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी को शुद्ध किया जाएगा। आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर बांध से आने वाले पानी की गंदगी खत्म की जाएगी। पानी के बैक्टीरिया को खत्म करके पाइप लाइन के माध्यम से यह पानी गांव तक पाइप लाइन के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। पाइपलाइनों को बिछाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है।

-पंकज सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट

जल जीवन मिशन, नमामि गंगे, रूरल डेवलपमेंट एण्ड वाटर सप्लाई


महोबा की लहचूरा काशीपुरा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना का 80 फीसदी निर्माण कार्य पूरा, अक्टूबर से योजना के ट्रायल रन की तैयारी

इन्टेक वेल - 1

WTP -1

CWR: -10

OHT -32

RWRM किमी.: -3.5

CWRM किमी.: -229

वितरण प्रणाली किमी.: - 364

आच्छादित कुल ग्राम पंचायतों की संख्या: -54

आच्छादित कुल राजस्व ग्रामों की संख्या: -91

आच्छादित क्रियाशील नल संयोजन की संख्या (FHTC) – 23945

कुल लाभान्वित होने वाली जनसंख्या : -140056

हर घर नल योजना के तहत काम पूरा होने के कगार पर है। नवम्बर तक योजना को पूरा कर लिया जाएगा। 223 करोड़ की योजना का लाभ 44 हजार घरों को मिलेगा। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना इस समस्या से लोगों को छुटकारा दिलाएगी। अक्टूबर से योजना का ट्रायल रन शुरू हो जाएगा।

-कमलेश सिंह तोमर, अधिशासी अभियंता

जल निगम महोबा


सलईया नाथूपुरा: अर्जुन सागर बांध में इंटैक डैम से मिलेगा 157090 लोगों का पानी

इन्टेक वेल -1

WTP -1

CWR -22

OHT -40

RWRM किमी.: -5.23

CWRM किमी.: -302

वितरण प्रणाली किमी.: - 518

आच्छादित कुल ग्राम पंचायतों की संख्या: -56

आच्छादित कुल राजस्व ग्रामों की संख्या: -89

आच्छादित क्रियाशील नल संयोजन की संख्या (FHTC) – 26885

कुल लाभान्वित होने वाली जनसंख्या : -157090

महोबा में हर घर नल हर घर जल योजना 30 साल के लिये बनाई गई है। जिससे यहां के लोगों को शुद्ध पानी मिल सकेगा। इसके लिए अर्जुन सागर बांध पर इंटेक वेल बन रहा है। जिसका काम इस साल नवम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा। डबल शिफ्ट में काम किया जा रहा है। अब तीसरी शिफ्ट में रात में भी काम करने की योजना बनाई जा रही है।

-केबी त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता

राज्य पेजयल स्वच्छता मिशन लखनऊ नोडल अधिकारी


महोबा के 89 गांव के लिये जलदायिनी साबित होगी नाथूपुरा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना

चरखारी तहसील के गोरखा गांव में डब्ल्यटीपी प्लांट बनाया जा रहा है। 25 एमएलडी के इस प्लांट से अर्जुन सागर बांध से आने वाले पानी को शुद्ध किया जाएगा। आसपास के 56 ग्राम पंचायतों की 89 गांवों को हर घर नल से जल सुविधा से जोड़ा जाएगा। इन 89 गांवों में प्रत्येक परिवार को निशुल्क पानी के कनेक्शन भी दिये जाएंगे। इस योजना में लगभग 825 किमी पाइप लाइन बिछाई जा रही है। 40 ओएसटी एवं 20 सीडब्ल्यू का निर्माण किया जा रहा है।

-कमलेश कुमार बाजपेई

जूनियर इंजीनियर जल निगम, महोबा


Manisha Dhindoria

Manisha Dhindoria

Editor & Reporter


Next Story