Pyara Hindustan
Public Opinion

केजरीवाल पर गुजरात में करोड़ों में टिकट बॉटने का आरोप

केजरीवाल पर गुजरात में करोड़ों में टिकट बॉटने का आरोप
X

केजरीवाल को पता है कि गुजरात में उसे हो सकता है एकाध सीट मिल जाए और उसके सारे कैंडिडेट की जमानत जप्त तो होनी है लेकिन फिर भी वह गुजरात में इतनी मेहनत क्यों कर रहा है ?

उसके पीछे के कुछ कारण है जिसे आप समझिए

केजरीवाल की 2 राज्यों में सरकार है और दोनों राज्यों में अच्छी बहुमत से सरकार है ऐसे में संविधान के अनुसार यदि उसे गुजरात और हिमाचल में 6% वोट मिल गए तब वह राष्ट्रीय पार्टी बन जाएगा

और राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद वह और ज्यादा चंदा लेने का और विदेशों से भी डोनेशन लेने का हकदार बन जाएगा

सुप्रीम कोर्ट में राजनीतिक पार्टियों के द्वारा लिए जाने चंदे को डिस्क्लोज करने और इस पर एक कानून बनाने का मामला गया था सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को न्यायिक आयोग को भेज दिया न्यायिक आयोग के सामने और चुनाव आयोग के सामने जब तमाम राजनीतिक पार्टियों की कई राउंड की बैठक हुई तब आप यह जानकर चौंक जाएंगे आम आदमी पार्टी ने खुद को इस नियम के तहत आने से मना किया और ऐसे किसी भी नियम को बनाने का पुरजोर विरोध किया

अभी भी भारत में यह कानून है कि यदि कोई राजनीतिक पार्टी चाहे तो वह खुद को चुनाव आयोग के सामने अपने डोनेशन का सारा अकाउंट दे सकती है लेकिन आम आदमी पार्टी तो कट्टर ईमानदार है इसीलिए आम आदमी पार्टी ने एक बार भी नहीं किया हालांकि किया तो कोई नहीं लेकिन सभी राजनीतिक पार्टियां भ्रष्ट है लेकिन कट्टर ईमानदार आम आदमी पार्टी भी यह काम नहीं कर रही

दूसरा सबसे बड़ा कारण है कि गुजरात में सिर्फ दो राजनीतिक दल है बीजेपी और कांग्रेस बहुत से लोगों को नेता बनने का चुनाव लड़ने का शौक होता है अब पार्टी या दो ही हैं तब ऐसे में अरविंद केजरीवाल अमीरों को टिकट बेचकर रोकड़ी कर लेगा

जैसे अभी उसने अहमदाबाद के वेजलपुर में जो टिकट दिया है वह एक बहुत बड़ा बिल्डर है और उसने तीन करोड़ रुपए देकर आम आदमी पार्टी का टिकट लिया आम आदमी पार्टी ने उस इलाके में सर्वे किया था और उस सर्वे में जो व्यक्ति सबसे आगे चल रहा था उसे टिकट ना दे कर के एक बिल्डर को टिकट दे दिया गया

और 5 दिनों के बाद उस बिल्डर का शराब पीते ड्रग्स की पार्टी करते और हुक्का पीते फोटो और वीडियो सामने आए तब आम आदमी पार्टी कह रही है यह तो उनका निजी मामला है शराब पीना कोई गलत बात नहीं है

अभी सूरत में आम आदमी पार्टी के प्रमुख के यहां छापा पड़ा और ईडी ने 12 करोड़ रुपये जब्त किए I आप पार्टी खुलेआम गुजरात में टिकट बेच रही है ऐसा भाजपा का आरोप है I

Next Story