Pyara Hindustan
Public Opinion

दिल्ली में डीजल के वाहन किये प्रतिबंधित

डीजल की पुरानी कार लेकर दिल्ली में आए तो देना पड़ेगा 20 हजार का जुर्माना

गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बीएस4 इंजन वाले डीजल वाहनों की दिल्ली में एंट्री बैन कर दी है। साथ ही मीडियम गुड्स व्हीकल्स और हैवी गुड्स व्हीकल्स पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। हालांकि, सीएनजी ट्रक पर छूट है। इसके अलावा, आवश्यक वस्तुओं और आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों को छूट दी गई है।

राजधानी में इलेक्ट्रिक और सीएनजी से चलने वाले ट्रकों को छोड़कर दिल्ली में अन्य ट्रकों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने निर्देश दिया कि दिल्ली और एनसीआर में डीजल से चलने वाले चार पहिया हल्के मोटर वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाए, लेकिन अगर डीजल वाहन बीएस6 है तो यह प्रतिबंध नहीं लगेगा और अगर बीएस4 है तो राजधानी में चलाना प्रतिबंधित होगा। इसके साथ ही प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर 20,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

Next Story