Pyara Hindustan
Public Opinion

विश्व मानव रुहानी केन्द्र द्वारा कांवड सेवा शिविर में उमड़े भोले

विश्व मानव रुहानी केन्द्र द्वारा कांवड सेवा शिविर में उमड़े भोले
X

विश्व मानव रुहानी केन्द्र के कांवड कैंप में उमड़ी भोलो की भीड

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व मानव रुहानी केन्द्र के द्वारा उत्तरा खंड , हरियाणा , उत्तर प्रदेश , दिल्ली समेत अनेक स्थानों पर कांवड सेवा शिविर लगाए गए l https://twitter.com/drpawantyagi07/status/1678462230990577664?s=46&t=F11NScqjBAN5m6ZzrsepUw

मुरादनगर , यूपी में भी मेरठ - दिल्ली नेश्नल हाईवे पर ग्राम अबूपुर के सामने विश्व मानव रुहानी केन्द्र की शाखा मुरादनगर के तत्वाधान में कांवड सेवा शिविर लगाया गया जिसमें भोले और भोलियों ने बड़ी संख्या में अपना ईलाज कराया , जोकि शिविर में फ्री है और विश्राम भी किया I

यूं तो हरिद्वार से लेकर हरियाणा तक पूरे मार्ग में सैकड़ों की संख्या में कांवड सेवा शिविर लगे हैं किंतु विश्व मानव रुहानी केन्द्र के शिविर की विशेषता ये है कि यहां मैडिकल सुविधा अच्छी मिलती है और भोजन ( लंगर ) सेवादारों द्वारा हाथ से बनाया जाता है जिसमें तवे की रोटी केवल विश्व मानव रुहानी केन्द्र के शिविर में ही मिलती है l

पूरे परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसी टीवी लगे होने से अवंछित तत्वों पर निगरानी रखने में मदद मिलती है I

शिविर व्यवस्था में लगे सेवादार रंजीत सिंह ने बताया कि अबतक लगभग तीन सौ कावंडिए शिविर में पधारे हैं

Next Story