Pyara Hindustan
Public Opinion

सेवा भारती ने महिलाओं को दिया आत्म निर्भर बनने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण

सेवा भारती ने महिलाओं को दिया आत्म निर्भर बनने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण
X

सेवा भारती,वैशाली महानगर, गाजियाबाद विभाग ने वितरित किए प्रशिक्षण प्रमाण पत्र।

सेवा भारती,वैशाली महानगर ने स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर, राजेंद्र नगर,सेक्टर 3, गाजियाबाद में अपने सभी सेवा केंद्रों से प्रशिक्षण पूरा कर चुकी सभी बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री सी एल बरेजा,मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आर एन दुबे और अध्यक्ष दिल्ली नगर निगम विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरूण कुमार जी रहे। मंच का संचालन सेवा भारती के महानगर मंत्री श्री योगेश कौशिक और सहमंत्री श्री वरुण शर्मा ने किया।केंद्र की सभी बालिकाओं ने सांक्रतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री सेवा भारती श्रीमान अनिल जी,क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख श्री जय किशन जी, गाजियाबाद विभाग अध्यक्ष श्री रमेश जी, प्रांत कोषाध्यक्ष श्री गंगासरान जी,प्रांत मंत्री श्री आनंद पाल जी और बालिका शिक्षा परिषद की क्षेत्रीय सह संयोजिका श्रीमती कविता त्यागी का भी मार्गदर्शन मिला।

सेवा भारती के शिक्षा, स्वावलंबन, सामाजिक और समरसता के मंत्रों का महत्व और समाज के उज्जवल भविष्य में संगठन के केंद्रों का योगदान की भी चर्चा हुई। केंद्रों पर हुई परीक्षाओं की विजयी छात्रों को भी ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान महानगर उपाध्यक्ष रूकमकेश जी, भीमसेन जी,विजय त्यागी जी,बहन श्री ममता पाल जी,सहमंत्री श्री हरबीर यादव जी,कार्यकारिणी सदस्य श्री राजेश्वर त्यागी जी,श्री आर पी सिंह जी और सामाजिक बंधु श्री राज नंदन जी, श्री अर्जुन सचदेवा जी और श्री अमित त्यागी जी उपस्थित रहे।

Next Story