Pyara Hindustan
Public Opinion

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग ने पत्रकारों संघ मनाई होली पढ़ाया राष्ट्र भक्ति का पाठ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग ने पत्रकारों संघ मनाई होली पढ़ाया राष्ट्र भक्ति का पाठ
X

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग के गाजियाबाद महानगर के कार्यकर्त्ताओं ने पत्रकारों संघ मनाई होली

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वैशाली महानगर के प्रचार विभाग ने क्षेत्र के पत्रकारों के साथ मिलकर होली मनाई I फूलों द्वारा मनाई गई होली का प्रारम्भ दीप प्रज्वलित करके किया गया I संघ के स्वयंसेवकों ने व पत्रकारों ने भी इस अवसर पर गीत , कविता , भजन गाये I कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जोकि संघ के वरिष्ठ प्रचारक हैं और वर्तमान में क्षेत्र प्रचारक पदम जी ने इस अवसर पर पत्रकारों व कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए होली के त्यौहार का महत्व बताया https://twitter.com/drpawantyagi07/status/1632453975080579072?s=46&t=पदम जी ने कहा कि होली का त्यौहार समरसता का त्यौहार है जिसमें सभी लोग जाति पंथ भूलकर एक जैसे हो जाते हैं , एक रंग में रंग जाते हैं I पदम जी ने अपने निजि अनुभव को सुनाते हुए बताया कि उनके परिवार में परिजन की मृत्यु के बाद समाज के लोगों ने उनके दुखों को कम करने के लिए साथ दिया , जिसमें होली का त्यौहार और उसकी परम्परा से उनके जीवन पर गहरा असर पड़ा I

पदम जी ने आज की परिस्थिति में पत्रकारिता के तरीकों पर भी चर्चा की कि दुनियां में कहीं भी कोई पत्रकारिका अपने देश को बदनाम करने के लिए नहीं करता , जबकि भारत में भारत विरोधी ताकतें भारत को बदनाम करने व देश की छवि खराब करने के लिए पत्रकारों का प्रयोग करती है और कुछ पत्रकार दबाव में अथवा स्वार्थ में अपने ही देश के विरुद्ध खबरें चलाते हैं , उन्होंने कहा कि पत्रकारों को राष्ट्र हित ध्यान रखना चाहिए और राष्ट्र के लिए अपनी जीविका चलाने के साथ साथ पोजेटिव खबरों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए I https://twitter.com/drpawantyagi07/status/1632453975080579072?s=46&t=F11NScqjBAN5m6ZzrsepUw

कार्यक्रम में कई जाने माने प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया जगत के बड़ी संख्या में पत्रकार सम्मलित हुए व कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के महानगर संघचालक माखनलाल जी ने की I


Next Story