Pyara Hindustan
Public Opinion

विश्व मानव रुहानी केन्द्र ने कांवड सेवा में बनाया रिकार्ड शिवभक्त भोले झूमें

विश्व की प्रसिद्ध समाजिक और आध्यात्मिक संस्था विश्व मानव रुहानी केन्द्र नवानगर , हरियाणा द्वारा श्रावण मास में शिव भक्तों की सेवा के लिए यूपी के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर क्षेत्र में कांवड सेवा शिविर लगाया गया I

शिविर में निः शुल्क चिकित्सा ,निः शुल्क भोजन , ठहरने की व्यवस्था के कारण बड़ी संख्या में शिव भक्तों का ठहराव इस शिविर में हो रहा है I

शिविर की विषेशता है कि यहां महिला शिवभक्तों के लिए अलग व्यवस्था है , उनके लिए शौचालय व स्नान की भी अलग व्यवस्था की गई है जोकि हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक के 170 किमी० में भोलों को कहीं नहीं मिली , ऐसा बताया गया I https://twitter.com/drpawantyagi07/status/1679587450577100801?s=46&t=F11NScqjBAN5m6ZzrsepUw

यहां तवे की रोटी भोलों की पहली पसंद है I

दिल्ली से आए भोले अंकित , सुनील , लक्ष्मी ने बताया कि हरिद्वार से लेकर यहां तक पूरे मार्ग में सैकड़ों की संख्या में कांवड सेवा शिविर लगे हैं किंतु सभी जगह तले हुए भोजन पूडी कचौडी मिलता है किंतु यहां तवे की रोटी को खाकर घर जैसा भोजन मिलने से तृप्ती हुई है I

शिवभक्तों के अनुसार जो सुविधाएं विश्व मानव रुहानी केन्द्र के शिविरों में हैं , वह अन्य कहीं नहीं है यह अपने आप में एक रिकार्ड है I

विश्व मानव रुहानी केन्द्र द्वारा यूपी , उत्तराखंड , हरियाणा , दिल्ली समेत कई स्थानों पर प्रत्येक वर्ष कांवड सेवा शिविरों का आयोजन किया जाता है , जिसके लिए आम जनता से कोई चंदा या किसी प्रकार की मदद नहीं ली जाती , सभी खर्च संस्था खुद वहन करती है I

ज्ञात हो कि विश्व मानव रुहानी केन्द्र द्वारा पूरे देश में समय समय पर अनेक प्रकार के सेवा कार्य किये जाते हैं जिसमें निशुल्क चिकित्सा , असहाय बच्चों की निःशुल्क शिक्षा , निः शुल्क भोजन की व्यवस्था की जाती है I

विश्व मानव रुहानी केन्द्र द्वारा प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना के समय भी लोगों की मदद की जाती है I

Next Story